इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, पहला टी-20: बटलर के अर्धशतक से आसानी से जीता इंग्लैंड, बने ये रिकार्ड्स
कार्डिफ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए दसुन शनाका (50) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों के बाद 129/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड ने जोस बटलर की अर्धशतकीय पारी की मदद से दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने ऐसे जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पॉवरप्ले में 39 के स्कोर तक गुणथिलका और अविष्का फर्नांडो के रूप में दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान कप्तान कुसल परेरा (26 गेंद, 30 रन) ने टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन विकेट गिरते गए। निचले क्रम में शनाका ने अर्धशतक लगाकर 130 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बटलर ने 55 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलवाई। उनके अलावा जैसन रॉय ने 36 रन बनाए।
शनाका ने लगाया जुझारू अर्धशतक
पारी के नौवें ओवर में 52 के टीम स्कोर पर धनंजया डिसिल्वा के विकेट के पतन के बाद शनाका नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 44 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इस दौरान शनाका ने कप्तान परेरा के साथ पांचवे विकेट के लिए 27 रन और सातवें विकेट के लिए इसुरु उडाना के साथ 33 रन जोड़े।
शनाका के दोनों अर्धशतकों में हारी है श्रीलंका
शनाका ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं और दोनों में टीम को हार मिली है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में 54 रन बनाए थे।
बटलर ने खेली मैच जिताऊ पारी
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक 38 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया। बतौर सलामी बल्लेबाज उनका यह नौवां अर्धशतक रहा। बटलर ने 55 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की बदौलत 68 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने पहले विकेट के लिए जैसन रॉय के साथ मिलकर 80 रन भी जोड़े थे।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
श्रीलंकाई गेंदबाज वनिंदू हसरंगा ने अपने चार ओवरों के कोटे में बिना विकेट लिए सिर्फ 12 रन दिए। यह किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज का बिना विकेट लिए मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ इकॉनमी रेट है। इंग्लैंड की यह कार्डिफ के मैदान में आठवीं जीत है। बता दें इंग्लैंड ने अभी तक कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कार्डिफ में नहीं हारा है। शनाका टी-20 में नंबर छह पर अर्धशतक लगाने वाले श्रीलंका के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।