
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मिस कर सकते हैं इंग्लैंड के जोस बटलर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अगले साल के शुरुआती तीन महीने काफी व्यस्त होने वाले हैं और टीम लगातार क्रिकेट खेलती दिखेगी।
जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद उन्हें दो महीने के लंबे भारत दौरे पर आना है।
तीनो फॉर्मेट में लगातार खेलते आ रहे स्टार क्रिकेटर्स को इंग्लैंड आराम देने का प्लान बना रही है और इसी कड़ी में जोस बटलर भारत के खिलाफ दो टेस्ट मिस कर सकते हैं।
श्रीलंका दौरा
श्रीलंका दौरे के लिए आर्चर और स्टोक्स को मिला है आराम
श्रीलंका और भारत के दौरे के दौरान इंग्लैंड सभी फॉर्मेट में खेल रहे खिलाड़ियों को थोड़ा आराम देने की कोशिश करेगी।
जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को श्रीलंका में होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया है।
लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे बटलर को भारत दौरे के दौरान आराम मिलने की उम्मीद दिख रही है।
उन्हें टेस्ट सीरीज के दौरान आराम दिया जा सकता है।
बेन फोक्स
बटलर को मिला आराम तो फोक्स को मिल सकता है मौका
श्रीलंका दौरे के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किए गए बेन फोक्स को बटलर की गैरमौजूदगी में मौका दिया जा सकता है।
फोक्स को लगभग दो साल बाद टीम में शामिल होकर प्रभावित करने का मौका दिया जा सकता है।
जॉनी बेयरेस्टो को भी टीम में वापस बुलाया गया है, लेकिन वह विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में टॉप-5 में बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं।
क्रिकेट
लगातार क्रिकेट खेल रही है इंग्लिश टीम
कोरोना ब्रेक के बाद जुलाई में इंग्लैंड ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी कराई और अन्य देशों के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया।
जुलाई से अब तक इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली हैं।
इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली हैं।
आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज खेले हैं को वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज कोरोना के कारण रद्द हो गई थी।
शेड्यूल
इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई।
13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई।
24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद।
04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद।
12 मार्च: पहला टी-20, अहमदाबाद।
14 मार्च: दूसरा टी-20, अहमदाबाद।
16 मार्च: तीसरा टी-20, अहमदाबाद।
18 मार्च: चौथा टी-20, अहमदाबाद।
20 मार्च: पांचवा टी-20, अहमदाबाद।
23 मार्च: पहला वनडे, पुणे।
26 मार्च: दूसरा वनडे, पुणे।
28 मार्च: तीसरा वनडे, पुणे।