श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, आर्चर और स्टोक्स को आराम दिया गया
श्रीलंका के खिलाफ अगले साल जनवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आराम दिया गया है। जो रुट की कप्तानी वाली टीम में मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है। श्रीलंका दौरे के लिए मुख्य टीम के अलावा सात रिजर्व खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं इंग्लैंड की टीम पर।
इंग्लैंड ने चुना है मजबूत गेंदबाजी क्रम
टीम के तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की अनुभवी जोड़ी पर होगी। इसके अलावा मार्क वुड, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन और ओली स्टोन के रूप में अन्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम में अनुभवी मोईन अली की वापसी हुई है। 33 वर्षीय मोईन के अलावा टीम में डॉम बेस और जैक लीच दो अन्य स्पिन विकल्प शामिल किए गए हैं।
आर्चर और स्टोक्स को सीरीज से आराम दिया गया है
सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स भी इस दौरे में नहीं जाएंगे। जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में वह पिता बनने वाले हैं, इसीलिए वह इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं लेग स्पिनर आदिल राशिद भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। इंग्लिश टीम ने जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए सीरीज से आराम दिया गया है। दूसरी तरफ बेन फॉक्स को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में मौका मिला है।
इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज के शुरुआत 14 जनवरी को होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टेस्ट की मेजबानी गाले के हिस्से में आई है। इंग्लैंड की टीम 2 जनवरी को एक चार्टर्ड फ्लाइट से हंबनटोटा के लिए रवाना होगी, जहां मेहमान टीम को क्वारंटाइन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद इंग्लिश टीम महिंद्रा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग और अभ्यास कर सकेगी।
इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम कर्रन, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डोम सिबली, ऑली स्टोन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व: जेम्स ब्रेसी, मेसन क्रेन, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिन्सन और अमर विरदी।
श्रीलंका के बाद भारत का दौरा करेगी इंग्लिश टीम
श्रीलंका दौरे के ठीक बाद इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत आएगी और टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले जाएंगे जबकि अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होने तय हैं। भारत दौरे में इंग्लैंड डे-नाइट टेस्ट भी खेलेगा। इसकी मेजबानी अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम करेगा, जिसमें 1,10,000 तक दर्शक क्षमता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
इंग्लैंड के भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई। 13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई। 24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद। 04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद।