अगले साल होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान
इंग्लैंड की टीम अगले साल चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी, जिसके कार्यक्रम की घोषणा की गई है। दौरे की शुरुआत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होनी है, जिसका पहला मुकाबला 05 फरवरी से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने गुरुवार को संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का ऐलान किया। सभी टी-20 मैच अहमदाबाद और सभी वनडे पुणे में खेले जाएंगे।
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम होस्ट करेगा डे-नाइट टेस्ट
इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम होस्ट करेगा, जिसमें 1,10,000 तक दर्शक क्षमता है और ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं भारतीय जमीं पर यह सिर्फ दूसरा डे-नाइट टेस्ट होगा, इससे पहले कोलकाता में खेला जा चुका है।
दोनों टीमों की स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता- BCCI
BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि बोर्ड दोनों टीमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देता है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "BCCI यह सुनिश्चित करता है कि आगामी दौरे में BCCI और ECB की मेडिकल टीमों द्वारा सहमत सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। दोनों बोर्डों ने मिलकर विश्व क्रिकेट के दो पॉवरहाउस के बीच रोमांचक सीरीज करवाने के लिए मिलकर काम किया है।"
दौरे को लेकर ECB ने अपनी खुशी जाहिर की
इंग्लैंड टीम अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेलने वाली पहली इंटरनेशनल टीम बनेगी जिसको लेकर ECB उत्साहित दिखा है। ECB के सीईओ टॉम हैरिसन ने बयान जारी कर आगे कहा, "भारत और इंग्लैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट हमेशा से ही दुनिया भर के प्रशंसकों को आकर्षित करता है। BCCI ने बायो सिक्योर बबल में पूरे दौरे का कार्यक्रम चेन्नई, पुणे और अहमदाबाद में सुनिश्चित किया है, जिससे हमें इससे बेहद खुशी है।"
लम्बे अंतराल के बाद भारत किसी द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करेगा
लगभग 10 महीने के अंतराल के बाद से भारत में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। इससे पहले मार्च में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को अचानक से रद्द कर दिया गया था। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन भी बिना दर्शकों के UAE में किया गया था, जिसका खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने नाम किया।
इंग्लैंड के भारत दौरे का पूरा कार्यक्रम
05-09 फरवरी: पहला टेस्ट, चेन्नई। 13-17 फरवरी: दूसरा टेस्ट, चेन्नई। 24-28 फरवरी: तीसरा डे-नाइट टेस्ट, अहमदाबाद। 04-08 मार्च: चौथा टेस्ट, अहमदाबाद। 12 मार्च: पहला टी-20, अहमदाबाद। 14 मार्च: दूसरा टी-20, अहमदाबाद। 16 मार्च: तीसरा टी-20, अहमदाबाद। 18 मार्च: चौथा टी-20, अहमदाबाद। 20 मार्च: पांचवा टी-20, अहमदाबाद। 23 मार्च: पहला वनडे, पुणे। 26 मार्च: दूसरा वनडे, पुणे। 28 मार्च: तीसरा वनडे, पुणे।