कोहनी की सर्जरी कराएंगे आर्चर, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। इस साल की शुरुआत से ही चोट से परेशान आर्चर एक बार फिर सर्जरी कराने के लिए तैयार हैं। आर्चर के दाएं हाथ की कोहनी में सूजन है और डॉक्टर्स से परामर्श लेने के बाद वह आज सर्जरी कराएंगे। इस वजह से उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है।
सर्जरी से गुजरेंगे आर्चर- ECB
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्विटर पर बताया, "दाएं हाथ की कोहनी में सूजन के कारण आर्चर को मेडिकल सलाह दी गई थी। कल उनकी सर्जरी की जाएगी।" ECB ने यह साफ नहीं किया है कि आर्चर को वापसी में कितना समय लगेगा, लेकिन यह जरूर बताया है कि आर्चर की सर्जरी से जुड़ी सभी जरूरी बातें निश्चित समय में लोगों से साझा की जाएंगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं आर्चर
अगले महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आर्चर हिस्सा नहीं लेंगे। कोहनी में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। केंट के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलते हुए आर्चर को दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान परेशानी हुई थी और वह केवल पांच ही ओवर फेंक सके थे। इसके बाद वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले सके थे।
मार्च में हुई थी आर्चर की सर्जरी
जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
भारत दौरे पर आर्चर ने खेला था आखिरी टेस्ट
आर्चर ने फरवरी में भारत दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। हाथ में समस्या के कारण वह दौरे का अंतिम टेस्ट नहीं खेल सके थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस की थी। सर्जरी कराने के लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत भी नहीं आ सके थे। टूर्नामेंट के बीच में उनके पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि हुई थी।