चोट से परेशान हैं आर्चर, टी-20 विश्वकप और एशेज तक करना चाहते हैं वापसी- ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब तक कोहनी की चोट से उबर नहीं सके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस बीच उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया है कि आर्चर अपनी चोट से परेशान हैं। इसके अलावा ब्रॉड ने बताया कि आर्चर टी-20 विश्व कप तक टीम में वापसी करना चाहते हैं। जानते हैं ब्रॉड ने क्या कहा है।
आर्चर अपनी एल्बो इंजरी से परेशान हैं- ब्रॉड
आर्चर को लेकर ब्रॉड ने बताया कि वह अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप और उसके बाद एशेज के लिए फिट होना चाहते हैं। ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स न्यूज से कहा "निश्चित तौर पर आर्चर अपनी एल्बो इंजरी से परेशान हो गए हैं लेकिन वह जानते हैं कि आगे टी-20 विश्व कप और एशेज के रूप में बहुत क्रिकेट खेला जाना है। वह सही समय पर फिट होना चाहते हैं।"
प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं आर्चर- ब्रॉड
ब्रॉड ने आगे कहा, "ये समस्या काफी समय से बनी हुई है और ऐसे समय पर ये उभरकर आती है जब वो नहीं चाहते हैं। यह उनके लिए निराशाजनक है। वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना चाहते हैं लेकिन उनकी कोहनी उन्हें अनुमति नहीं दे रही है।" आर्चर ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट के जरिए अपनी फिटनेस साबित करनी चाही थी लेकिन वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
आर्चर की मार्च में हुई थी सफल सर्जरी
जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमें उनकी देखभाल करेंगी- ECB
हाल ही में केंट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आर्चर ने गेंदबाजी के दौरान सूजन की शिकायत की थी।ECB ने बताया कि सप्ताह के आखिर में उनकी कोहनी की चोट से उबरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ECB ने बयान में कहा, "इंग्लैंड और ससेक्स की मेडिकल टीमें अब उनकी चोट की देखभाल करेंगी। सप्ताह के आखिर में उनकी कोहनी की चोट को चिकित्सा सलाहकार देखेंगे और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।"