IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए राहत भरी खबर, पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे आर्चर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए राहत भरी खबर है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध होंगे। लगातार चोट के कारण प्रभावित होने वाले आर्चर की उपलब्धता को इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कंफर्म किया है। हालांकि, लीग के दौरान उनके वर्कलोड को मैनेज किया जाएगा और ECB उनकी फिटनेस को लेकर लगातार अपडेट लेती रहेगी।
इस तरह आर्चर के वर्कलोड को किया जाएगा मैनेज
ECB आर्चर की फिटनेस पर अपडेट लेने के साथ उनके वर्कलोड को एक प्लान के तहत मैनेज कराएगी। इसमें उनके खिलाड़ी को लगातार अधिक मैचों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और समय पर उन्हें ब्रेक दिया जाएगा। इसके अलावा नेट्स पर भी गेंदबाज निश्चित गेंद ही फेकेंगे ताकि उन्हें अपने शरीर को आराम देने का मौका मिले। जसप्रीत बुमराह के सीजन से बाहर होने की रिपोर्ट्स के बीच यह मुंबई के लिए बेहतरीन खबर है।