Page Loader
आर्चर ने कराई सर्जरी, फिटनेस के चलते ये महत्वपूर्ण सीरीज कर सकते हैं मिस

आर्चर ने कराई सर्जरी, फिटनेस के चलते ये महत्वपूर्ण सीरीज कर सकते हैं मिस

May 27, 2021
04:17 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बीते बुधवार को अपने दाएं हाथ की कोहनी की समस्या को दूर करने के लिए सर्जरी करवाई है। अब वह कम से कम एक और महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। सर्जरी के बाद आर्चर ने उम्मीद जताई है कि वह टी-20 विश्व कप और एशेज तक फिट हो सकेंगे। इस बीच आर्चर काफी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। उन सीरीज पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें आर्चर फिटनेस के चलते मिस कर सकते हैं।

बयान

ECB ने दिया सर्जरी पर अपडेट

आर्चर की सर्जरी पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपडेट दिया था। ECB ने बयान में कहा, "आर्चर ने लंबे समय से चली आ रही कोहनी की समस्या को दूर करने के लिए सर्जरी करवाई। वह अब ECB और ससेक्स की मेडिकल टीमों के साथ काम करते हुए एक रिहैब्लिटेशन अवधि शुरू करेंगे। उनकी प्रगति की समीक्षा उनके डॉक्टर द्वारा लगभग चार सप्ताह में की जाएगी। इसके बाद उन्हें बताया जाएगा कि वह कब गेंदबाजी में लौट सकते हैं।"

सीरीज

इन सीरीज से बाहर हो सकते हैं आर्चर

चोट के कारण आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से लॉर्ड्स में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। इसके बाद वह 23 जून से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो जाएंगे। वहीं इंग्लैंड 29 जून से श्रीलंका और 8 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी खेलेगी। इन दो सीरीज से भी आर्चर बाहर हो सकते हैं।

इंग्लैंड बनाम भारत

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना होगा मुश्किल

भारतीय टीम 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। आर्चर टेस्ट मैच में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद ही उपलब्ध हो सकेंगे। रिहैब की प्रक्रिया से गुजरने के पास उनके पास प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में चार दिवसीय क्रिकेट खेलने के सीमित अवसर होंगे। ऐसे में यह संभावनाएं बढ़ जाती हैं कि वह भारत के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं।

विश्व कप और एशेज

टी-20 विश्व कप और एशेज तक फिट होना चाहते हैं आर्चर

द डेली मेल के लिए एक कॉलम में आर्चर ने लिखा है कि वह अपने करियर को लंबा करने के लिए कुछ हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना भी पसंद करेंगे। इसके अलावा आर्चर ने कहा है कि उनकी नजरें टी-20 विश्व कप और एशेज तक फिट होने में है। अगर वह इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक फिट हो जाएंगे तो यह उनके लिए बेहतर ही होगा।

इंजरी

पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं आर्चर

आर्चर पिछले कुछ महीनों से लगातार चोटों से जूझ रहे हैं। भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान दर्द निवारक इंजेक्शन लेने के बावजूद, उन्होंने कुछ मैचों को मिस किया। जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था।

जानकारी

वनडे सीरीज और IPL से बाहर हुए थे आर्चर

आर्चर ने फरवरी में भारत दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। हाथ में समस्या के कारण वह दौरे का अंतिम टेस्ट नहीं खेल सके थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस की थी। सर्जरी कराने के लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत भी नहीं आ सके थे। टूर्नामेंट के बीच में उनके पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि हुई थी।

फिटनेस

फिटनेस साबित नहीं कर सके थे आर्चर

हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में अपनी फिटनेस साबित करने उतरे आर्चर ससेक्स की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय परेशानी में दिखे थे। मैच के पहले दिन आर्चर ने 13 ओवरों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि, दूसरी पारी में वह केवल पांच ही ओवर की गेंदबाजी कर सके, जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। उस मुकाबले में आर्चर ने गेंदबाजी के दौरान सूजन की शिकायत की थी।