
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के कम से कम शुरुआती चार मैच मिस करेंगे आर्चर- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के 09 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
बीते सोमवार को ही उनके दाहिने हाथ की सर्जरी हुई है। ऐसे में उनके फिट होकर खेलने को लेकर अब भी संदेह बना हुआ है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्चर IPL 2021 के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
कम से कम शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे आर्चर
ESPNcricinfo के अनुसार आर्चर IPL 2021 में अपने कम से कम शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाएंगे। उसके बाद उनकी टीम से जुड़ने की संभावनाएं हैं।
बता दें IPL के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपना पहला मैच 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलेगी।
शेड्यूल के मुताबिक RR के शुरुआती चार मैच 22 अप्रैल तक खेले जा सकेंगे।
रिपोर्ट की मानें तो आर्चर अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मैदान में वापसी कर सकते हैं।
जानकारी
सर्जरी के बाद दो हफ्ते रिहैब से गुजरेंगे आर्चर
बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा कि आर्चर के दाहिने हाथ की सफल सर्जरी हुई है और अब वह दो हफ्ते रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
इसके अलावा ECB ने स्पष्ट किया कि दोबारा से ट्रेनिंग में लौटने से पहले उनकी चोट की जाँच की जाएगी।
बोर्ड ने आगे बताया कि कोहनी की चोट से जूझ रहे आर्चर के IPL में खेलने की स्थिति तब ही स्पष्ट हो सकेगी जब वह दोबारा से गेंदबाजी कर सकेंगे।
लेखा-जोखा
भारत दौरे पर कुछ मैच नहीं खेल सके थे आर्चर
भारत दौरे पर आर्चर कोहनी की चोट से भी परेशान दिखे थे।
वह भारत के खिलाफ दूसरा और चौथा टेस्ट नहीं खेले थे। हालांकि, उन्होंने टी-20 सीरीज में वापसी की और सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया था।
इसके बाद उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था और वह स्वदेश लौट गए थे।
हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्चर को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया था।
घटनाक्रम
हाल ही में हुई है हाथ की सर्जरी
बीते सोमवार को जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी हुई है। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया है।
दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था।
इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।
पूर्व बयान
दूसरे हॉफ में वापसी करेंगे आर्चर- क्रिस मॉरिस
हाल ही में क्रिस मॉरिस ने उम्मीद जताई थी कि उनके साथी खिलाड़ी आर्चर दूसरे हॉफ में टीम में वापसी करेंगे।
इस बारे में उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जोफ्रा ठीक हो जाएंगे। पहले हाफ के लिए जोफ्रा का नहीं खेल पाना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उम्मीद है कि वह अंत तक टीम में वापसी करेंगे। निश्चित तौर पर ही टीम में उनकी कमी खलने वाली है।"