Page Loader
कोहनी की समस्या के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं ऑर्चर

कोहनी की समस्या के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं ऑर्चर

लेखन Neeraj Pandey
May 09, 2021
06:03 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 02 जून से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होनी है। इस सीरीज के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, लेकिन इंग्लिश टीम के सामने अभी एक दुविधा है। दरअसल उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फिटनेस हासिल करने की जद्दोजहद में लगे हैं और उनके ऊपर सीरीज का पहला मैच मिस करने का खतरा मंडरा रहा है। आर्चर सोमवार को एक आखिरी फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे।

रिपोर्ट

फिटनेस साबित नहीं कर सके तो मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट

Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक यदि अगले हफ्ते ससेक्स के लिए आर्चर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाते हैं तो उन पर पहला टेस्ट मिस करने का खतरा होगा। उनकी दाहिनी कोहनी को लेकर चल रही वर्तमान बातचीत के बीच ससेक्स का मेडिकल और कोचिंग स्टॉफ आर्चर से बात करेगा और फिर गुरुवार को केंट के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उनकी उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा।

सर्जरी

आर्चर की मार्च में हुई थी सफल सर्जरी

जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।

टेस्ट

भारत दौरे पर आर्चर ने खेला था आखिरी टेस्ट

आर्चर ने फरवरी में भारत दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। हाथ में समस्या के कारण वह दौरे का अंतिम टेस्ट नहीं खेल सके थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस की थी। सर्जरी कराने के लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए भारत भी नहीं आ सके थे। टूर्नामेंट के बीच में उनके पूरे सीजन से बाहर होने की पुष्टि हुई थी।

स्ट्रेस फ्रैक्चर

पिछले साल ही जोफ्रा की कोहनी में हुआ था स्ट्रेस फ्रैक्चर

विश्व कप 2019 से पहले से लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे जोफ्रा को अंततः चोट के कारण रुकना पड़ा था। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले ही मैच में जोफ्रा चोटिल हो गए थे। उनकी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था। यदि IPL स्थगित होकर दोबारा शेड्यूल नहीं हुई होती तो जोफ्रा IPL 2020 में नहीं खेल सके होते। कोरोना ब्रेक ने भी उन्हें उबरने का मौका दिया था।