Page Loader
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आर्चर ने की कोहनी में सूजन की शिकायत

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले आर्चर ने की कोहनी में सूजन की शिकायत

लेखन Neeraj Pandey
May 16, 2021
03:53 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का खेलना संदिग्ध लग रहा है क्योंकि लंबे समय से चली आ रही उनकी कोहनी की समस्या एक बार फिर वापस आ गई है। चोट से वापसी के बाद ससेक्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे आर्चर ने कोहनी में सूजन की शिकायत की है। कुछ समय पहले आर्चर ने भारत के खिलाफ इसी चोट के कारण दो टेस्ट मिस किए थे।

पुष्टि

ससेक्स के कोच ने की खबर की पुष्टि

ससेक्स के हेडकोच इयान सैलिसबरी ने शनिवार को संकेत दिए थे कि आर्चर बचे हुए मैच में संभवतः गेंदबाजी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, "यदि आपने आज देखा तो कल वह गेंदबाजी नहीं करेंगे। आपको ECB से पूछना होगा। जब भी कभी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं करते हैं तो एक लीडर या टीम के रूप में आपको निराशा होती है। खेल में ऐसा होता है और लोग चोटिल होते रहते हैं।"

प्रदर्शन

मुकाबले में ऐसा रहा है आर्चर का प्रदर्शन

अपनी फिटनेस साबित करने के लिए आर्चर ससेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में केंट के खिलाफ खेलने उतरे और मैच के पहले दिन आर्चर ने 13 ओवरों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिए। हालांकि, दूसरी पारी में वह केवल पांच ही ओवर की गेंदबाजी कर सके जिसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था। इसके बाद चोट उभरने के कारण वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके।

सर्जरी

आर्चर की मार्च में हुई थी सफल सर्जरी

जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।

पहला टेस्ट

पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं कई स्टार इंग्लिश खिलाड़ी

News 18 के मुताबिक खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ECB स्टार खिलाड़ियों को पहले टेस्ट से बाहर रख सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, जॉनी बेयरेस्टो और मोईन अली पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटे इंग्लिश खिलाड़ी एक होटल में हैं और क्वारंटाइन में समय बिता रहे हैं। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी क्वारंटाइन लाइफ से ब्रेक चाहते हैं।