Page Loader
सर्जरी के बाद आर्चर ने की मैदान पर वापसी, केंट के खिलाफ झटके दो विकेट

सर्जरी के बाद आर्चर ने की मैदान पर वापसी, केंट के खिलाफ झटके दो विकेट

May 14, 2021
03:51 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लगभग डेढ़ महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। अपनी फिटनेस साबित करने के लिए आर्चर ससेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में केंट के खिलाफ खेलने उतरे और उन्होंने गेंदबाजी में दो विकेट भी हासिल किए। बता दें मार्च में सर्जरी करवाने वाले आर्चर फिटनेस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में भी नहीं खेल सके थे।

गेंदबाजी

आर्चर ने की 13 ओवर गेंदबाजी, झटके दो विकेट

बीते गुरुवार को मैच के पहले दिन आर्चर ने 13 ओवरों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 29 रन देकर दो विकेट लिए। आर्चर ने जैक क्रौली और केंट के कप्तान बेल ड्रूमंड का विकेट हासिल किया और विपक्षी टीम को 145 में समेटने में अहम भूमिका निभाई। वह लम्बे समय के बाद ससेक्स की ओर से फर्स्ट क्लास मैच में खेले हैं। बता दें इससे पहले आर्चर ने ससेक्स की टीम से सितंबर 2018 में अपना फर्स्ट क्लास मैच खेला था।

बयान

मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं- आर्चर

अपने प्रदर्शन को लेकर आर्चर ने कहा, "मेरी फिटनेस अच्छी है। मुझे लगता है कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की है। मैं पिछले हफ्ते ससेक्स की दूसरी श्रेणी की टीम के लिए खेला था और आत्मविश्वास हासिल करना अच्छा रहा। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।" आर्चर लगभग डेढ़ महीने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले आर्चर भारत के खिलाफ मार्च में आखिरी बार टी-20 खेलते हुए नजर आए थे।

सर्जरी

आर्चर की मार्च में हुई थी सफल सर्जरी

जोफ्रा आर्चर के हाथ की सफल सर्जरी 29 मार्च को की गई थी। उनके हाथ से कांच का टुकड़ा निकाला गया था। दरअसल, जनवरी में अपने घर पर आर्चर फिश टैंक की सफाई करते हुए चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनके हाथ में कांच का टुकड़ा घुस गया था। इंग्लैंड टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एश्ले जाइल्स ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी।

फिटनेस टेस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आर्चर को पास करना होगा टेस्ट

अगर आर्चर केंट के खिलाफ चल रहे मैच में फिटनेस साबित करने में सफल होते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध रह सकेंगे। ऐसे में उनके लिए यह मैच अहम रहने वाला है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है।