न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दे सकती है ECB
कोरोना वायरस ने क्रिकेटर्स की जिंदगी को भी मुश्किल बना दिया है। लगातार खिलाड़ी बॉयो-बबल और लॉकडाउन में रहने के कारण मानसिक समस्या का सामना कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ी भारत से लौटे हैं और होटलों में बंद हैं।
क्वारंटाइन लाइफ से ब्रेक चाहते हैं खिलाड़ी
News 18 के मुताबिक खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए ECB यह कदम उठा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक जोस बटलर, क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, जॉनी बेयरेस्टो और मोईन अली पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटे इंग्लिश खिलाड़ी एक होटल में हैं और क्वारंटाइन में समय बिता रहे हैं। इनमें से अधिकतर खिलाड़ी क्वारंटाइन लाइफ से ब्रेक चाहते हैं।
कई नए खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर वोक्स अपने होटल के कमरे में प्रतिदिन केवल 15 मिनट का वर्कआउट कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए उन्हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है। अब ऐसा हो सकता है कि पहले टेस्ट के लिए ECB 16 सदस्यों की टीम घोषित करे और इसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इंग्लिश खिलाड़ी पिछले साल जून से ही लगातार अलग-अलग बॉयो-बबल का हिस्सा हैं।
ECB ने बैन किया बॉयो-बबल शब्द का इस्तेमाल
ECB ने बॉयो-बबल शब्द को बैन कर दिया है और इसकी जगह 'team environment' का इस्तेमाल शुरु कर दिया है। यह निर्णय भी खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति सही रखने के लिए लिया गया है। बोर्ड ने खिलाड़ियों को यह चेतावनी भी दी है कि यदि देश में कोरोना के हालात सही भी हो जाते हैं तो भी उन्हें क्वारंटाइन के लिए खुद को तैयार रखना होगा। इस साल उन्हें ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL 2021 निलंबित होने के बाद सीधे न्यूजीलैंड चले गए और इसका मतलब है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। देश की क्रिकेट बॉडी ने कहा, "उनके पास एक युवा परिवार है और वह उन्हें देखना चाहते थे। हम इसके लिए उन्हें पूरा सपोर्ट देते हैं। वह काफी प्रोफेशनल हैं और खुद को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार रखेंगे।"