जो रूट बनाम विराट कोहली: टेस्ट में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम आगामी 25 जनवरी से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के अंतर्गत टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत में होने वाली इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली कमाल करना चाहेंगे। भारत में उनका औसत 60 का रहा है। ऐसे ही इंग्लिश टीम अपने प्रमुख बल्लेबाज जो रूट से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आइए दोनों बल्लेबाजों के टेस्ट आंकड़ों की तुलना करते हैं।
सक्रिय बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रूट
रूट सक्रिय क्रिकेटरों में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक रूट ने 135 टेस्ट में 50.29 की औसत से 11,416 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 5 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। वह आगामी सीरीज में एलिस्टर कुक (12,472) के बाद टेस्ट में 11,500 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
बेमिसाल रहा है कोहली का टेस्ट करियर
कोहली खेल के हर प्रारूप में अलग स्तर पर बल्लेबाजी करते हैं। टेस्ट प्रारूप में उन्होंने अब तक 113 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 8,848 रन निकले हैं। कोहली फिलहाल टेस्ट प्रारूप में रूट और स्टीव स्मिथ (9,526) के बाद तीसरे सर्वाधिक रन वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 152 रन बनाते ही टेस्ट में 9,000 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज होंगे।
भारत में कैसा रहा है दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन?
कोहली ने घरेलू टेस्ट में 50 मैचों में 60.05 की औसत के साथ 4,144 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 14 शतक और 12 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। रूट ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 50.10 की औसत से 952 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत में अब तक 218 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
एक-दूसरे के खिलाफ कोहली और रूट के आंकड़े
रूट ने भारत के खिलाफ 25 टेस्ट की 45 पारियों में 63.15 की उम्दा औसत से 2,526 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वह 30 रन और बनाते ही भारत के विरुद्ध सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 50 पारियों में 42.36 की औसत से 1,991 रन बनाए हैं। वह इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।
WTC के मौजूदा चक्र में दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन
WTC 2023-25 में रूट ने 5 मैचों की 9 पारियों में 51.50 की औसत से 412 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। मौजूदा WTC चक्र में कोहली ने 4 टेस्ट की 6 पारियों में 61.50 की औसत के साथ 369 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 121 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं।