भारत बनाम इंग्लैंड: जो रूट बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के अंतर्गत इंग्लैंड क्रिकेट टीम 25 जनवरी से मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
अपने पिछले दौरे में इंग्लिश टीम सिर्फ 1 टेस्ट ही जीत पाई थी और इस बार अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहेगी।
दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के प्रदर्शन पर इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम काफी हद तक निर्भर करेगा।
आइए इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें रूट बना सकते हैं।
रन
11,500 टेस्ट रन वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी
रूट ने 135 टेस्ट में 50.29 की औसत से 11,416 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं।
वह एलिस्टर कुक (12,472) के बाद टेस्ट में 11,500 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
वह वर्तमान में टेस्ट मैचों में 10वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी हैं।
रूट
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन
रूट ने भारत के खिलाफ 25 टेस्ट की 45 पारियों में 63.15 की उम्दा औसत से 2,526 रन बनाए हैं। वह 30 रन और बनाते ही भारत के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
इस मामले में वह रिकी पोंटिंग (2,555) को पीछे छोड़ देंगे।
रूट को भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए सिर्फ 10 रनों की जरूरत है। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर (2,535) से आगे निकल जाएंगे।
आंकड़े
भारत में 1,000 टेस्ट रन
रूट ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 50.10 की औसत से 952 रन बनाए हैं।
वह भारत में 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले कुक (1,235) के बाद सिर्फ दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड (1,359), उनके पूर्व साथी गॉर्डन ग्रीनिज (1,042) और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (1,027) भारत में 1,000 या अधिक टेस्ट रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
जानकारी
ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं रूट
भारत के खिलाफ 10 टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनने के लिए रूट को एक शतक की जरूरत है। रूट के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्मिथ टीम के खिलाफ 9 टेस्ट शतक लगाने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
चौके
विदेशों में टेस्ट में 500 चौके
रूट ने विदेशों (विपक्षी टीमों के घर) में 60 टेस्ट में 46.63 की औसत से 5,037 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 499 चौके लगाए हैं।
रूट विदेशी मैचों में 500 चौके पूरे कर लेंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के विराट कोहली (528) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (507) के बाद तीसरे सक्रिय खिलाड़ी बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों में केवल कुक (576) ने ही विदेशी धरती पर टेस्ट मैचों में अधिक चौके लगाए हैं।
पोल