IPL 2023: फ्री में देख सकेंगे पूरा टूर्नामेंट, जियोसिनेमा ने की घोषणा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 31 मार्च से होनी है और इस बार इसका डिजिटल प्रसारण जियोसिनेमा पर होना है। जियोसिनेमा ने साफ कर दिया है कि फैंस फ्री में सभी मैच देख सकेंगे।
जियोसिनेमा ऐप पर सभी मैचों का प्रसारण होगा। वॉयकॉम-18 ने डिजिटल प्रसारण के अधिकार हासिल किए हैं तो वहीं टीवी प्रसारण अधिकार अब भी स्टार स्पोर्ट्स के पास ही हैं।
प्रसारण
4K में होगा मैचों का प्रसारण
जियोसिनेमा ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि IPL मैचों का प्रसारण 4K क्वालिटी में किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब टूर्नामेंट के मैच 4K में आएंगे।
इसके अलावा फैंस के पास अपने हिसाब से कैमरा एंगल चुनने का विकल्प भी होगा।
वॉयकॉम-18 के पास ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के डिजिटल प्रसारण अधिकार भी हैं। इस लीग के पहले सीजन के सभी मैचों का डिजिटल प्रसारण भी जियोसिनेमा पर ही होगा।