दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की प्रारंभिक टीम घोषित
त्रिनिदाद और टोबैगो के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 17 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में चुना गया है। बता दें इस प्रारंभिक टीम में से 13 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट की घोषणा सोमवार को की जाएगी। वेस्टइंडीज को 10 से 22 जून तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। एक नजर डालते हैं टीम पर।
ऐसी है वेस्टइंडीज की प्रारंभिक टीम
टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नक्रमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जहमार हैमिल्टन, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जेडेन सील्स और जोमेल वार्रिकन।
अब तक सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं सील्स
अनुभवहीन होने के बावजूद सील्स को टेस्ट टीम में मौका मिला है। उन्होंने अब तक एक प्रथम श्रेणी, तीन लिस्ट-ए और छह टी-20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए हैं। सील्स ने वेस्टइंडीज के लिए 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्हें त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के लिए अपने साथ शामिल किया है।
इंट्रा-स्क्वाड मैच में सील्स ने किया प्रभावित
टीम हैमिल्टन और टीम ब्लैकवुड के बीच चार दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच में सील्स ने प्रभावित किया। उन्होंने दूसरी पारी में शाई होप और डैरेन ब्रावो को आउट किया और मैच में चार विकेट (4/40) लिए। सील्स को शामिल करके वेस्टइंडीज ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया जिसमें पहले से ही नियमित टेस्ट खिलाड़ी शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर और केमार रोच शामिल हैं। वहीं चेमार होल्डर चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
शाई होप, रोस्टन चेज और कीरन पॉवेल की हुई टीम में वापसी
शाई होप, रोस्टन चेज और कीरन पॉवेल को भी 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है। ये तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ पिछली घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं चुने गए थे। आखिरी बार जुलाई 2020 में मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले होप ने इंट्रा-स्क्वाड मैच में 106 रन बनाकर टीम में वापसी की है। वहीं प्रारंभिक टीम में जोशुआ डा सिल्वा और जहमार हैमिल्टन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए हैं।
10 जून से शुरू होनी है टेस्ट सीरीज
डेरेन सैमी स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच 10 जून से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट भी इसी मैदान पर 18 जून से खेला जाएगा। बता दें पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंतर्गत खेली जाने वाली यह आखिरी सीरीज है। WTC की अंक तालिका में वेस्टइंडीज वर्तमान में छठे स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका तालिका में सातवें स्थान पर है।