कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, 28 अगस्त से होगा शुरू टूर्नामेंट

इस बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने यह पुष्टि की है। पिछली बार की तरह इस बार भी CPL का आयोजन बायो बबल में किया जाएगा। टूर्नामेंट को इस बार त्रिनिदाद और टोबैगो से सेंट किट्स एंड नेविस में शिफ्ट कर दिया गया है। नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
DATES CONFIRMED FOR 2021 HERO CPL. The tournament window for the 2021 Hero Caribbean Premier League (CPL) will get underway on the 28th of August and will run until the 19th of September. Read more ➡️ https://t.co/VjZCk1sOIf #CPL21 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/jIuVaoVHEO
— CPL T20 (@CPL) May 20, 2021
इस बार लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। CPL में दुनिया भर के कई बड़े सितारे हिस्सा लेते है और ये दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग में से एक बनकर उभरा है। साल 2020 में इसके दर्शकों की संख्या 523 मिलियन होने का अनुमान लगाया गया, जो साल 2019 के CPL सीजन से 67 प्रतिशत ज्यादा है।
CPL के CEO पीट रसेल ने कहा कि हम लीग का सफलतापूर्वक आयोजन करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "2021 के लिए टूर्नामेंट विंडो की पुष्टि होना वास्तव में रोमांचक है और मैं इस साल की मेजबानी के लिए सहमत होने के लिए सेंट किट्स एंड नेविस सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम क्रिकेट वेस्टइंडीज का भी आभार व्यक्त करना चाहेंगे, जिन्होंने इस व्यस्त कार्यक्रम में मदद की।"
वेस्टइंडीज टीम इस साल जून से लेकर अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका (2 टेस्ट और पांच टी-20), ऑस्ट्रेलिया (पांच टी-20 और तीन वनडे) और पाकिस्तान (पांच टी-20 और दो टेस्ट) की मेजबानी करेगा। इसके बाद ही CPL खेला जा सकेगा।
CPL का पहला संस्करण 2013 में खेला गया था और इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेती हैं। अब तक सर्वाधिक चार बार त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने यह ट्रॉफी जीती है। पिछले सीजन में त्रिनबागो ने सेंट लूसिया जौक्स को हराकर खिताब जीता था। CPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 79 मैचों में 106 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ लीग में सर्वाधिक रन लेंडल सीमन्स (2,436) ने बनाए हैं।