
IPL: विराट कोहली के नाम दर्ज है बल्लेबाजी का खास रिकॉर्ड, DC के खिलाफ किया करनामा
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज शुक्रवार को गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच से होगा।
इसमें सबकी नजरें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी पर होगी। कोहली के नाम इस लीग में बल्लेबाजी का खास रिकॉर्ड दर्ज है।
वह किसी एक टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
ऐसे में आइए उनके और अन्य खिलाड़ियों के आंकड़े जानते हैं।
रिकॉर्ड
कोहली ने DC के खिलाफ बनाए हैं 1,030 रन
कोहली ने IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शून्य पर आउट हुए बिना सर्वाधिक 1,030 रन बनाए हैं।
इसी तरह वह CSK के खिलाफ इस तरह से 985 रन बनाकर सूची में दूसरे पायदान पर भी हैं।
इस मामले में शिखर धवन (907 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स), तीसरे, केएल राहुल (867 बनाम मुंबई इंडियंस) चौथे, डेविड वार्नर (861 बनाम RCB) 5वें, धोनी (839 बनाम RCB) छठे और सुरेश रैना (829 बनाम KKR) 7वें पायदान पर हैं।
करियर
IPL में कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
कोहली ने अप्रैल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
उन्होंने IPL में अब तक 237 मैच खेले हैं, जिसमें 37.24 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से 7,263 रन अपने नाम किए हैं।
बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं।
कोहली अब इस सीजन लीग में 7,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।