IPL: विराट कोहली के ऐसे दिलचस्प रिकार्ड्स, जिन्हें आप जानना चाहेंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसमें 10 टीमें आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। वह आगामी सीजन में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में खेलेंगे और अपनी टीम को पहला खिताब जिताना चाहेंगे। कोहली के नाम IPL में कई अहम रिकार्ड्स दर्ज हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली ने अब तक खेले 207 मैचों की 199 पारियों में 37.39 की औसत के साथ 6,283 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में IPL इतिहास में 6,500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल कोहली लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। शिखर धवन (5,784) लीग में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, जो कि कोहली से काफी पीछे हैं।
एक सीजन में बनाए हैं 900 से अधिक रन
विराट कोहली ने IPL 2016 में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे। ये रन कोहली ने 16 मैचों में 81 की जबरदस्त औसत से अपने नाम किए थे। उनके अलावा किसी बल्लेबाज ने भी IPL के एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है। कोहली के सबसे करीब डेविड वॉर्नर रहे हैं, जिन्होंने IPL 2016 में ही 848 रन अपने नाम किए थे।
एक सीजन में लगाए थे रिकॉर्ड चार शतक
IPL 2016 के दौरान ही कोहली एक सीजन में चार IPL शतक दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने उस सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ दो जबकि राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक-एक शतक लगाया था। दिलचस्प बात यह है कि केवल क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017), शेन वॉटसन (2018) और शिखर धवन (2020) ने एक सीजन में दो शतक लगाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विराट कोहली ने IPL इतिहास में एक कप्तान के रूप में एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। बतौर कप्तान रहते हुए कोहली ने IPL 2016 में 38 छक्के लगाए थे।
एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा खेलने वाले खिलाड़ी हैं कोहली
अब तक कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी बने हुए हैं, जिन्होंने सभी 14 सीजन में सिर्फ एक टीम का प्रतिनिधित्व किया है। कोई भी अन्य खिलाड़ी IPL में किसी एक फ्रेंचाइजी के साथ इतने लंबे समय तक नहीं जुड़ा है। उन्हें RCB ने IPL के शुरुआती सीजन (2008) में अपने साथ शामिल किया था। वह RCB की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, अब तक उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी है।