
IPL 2025: RCB ने LSG को हराते हुए क्वालीफायर-1 में स्थान किया पक्का, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया है।
इकाना स्टेडियम में हुए मैच में LSG ने ऋषभ पंत के शतक (118*) की मदद से 227/3 का स्कोर बनाया।
जवाब में RCB की टीम ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
इस जीत के साथ ही RCB ने क्वालीफायर-1 में अपना स्थान पक्का किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह का रहा रोचक मुकाबला
मैथ्यू ब्रीट्जके (14) के जल्दी आउट होने के बाद LSG से पंत ने शतक लगाया और मिचेल मार्श में अर्धशतक (67) लगाया।
कप्तान पंत ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।
जवाब में विराट कोहली और फिलिप सॉल्ट (30) ने 61 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने 54 रन की पारी खेली। आखिर में जितेश शर्मा (85*) और मयंक अग्रवाल (41*) ने जीत दिलाई।
मार्श
मार्श ने इस सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया
मार्श ने इस सीजन का अपना छठा अर्धशतक 31 गेंदों में पूरा किया। वह 37 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर आउट हुए।
मौजूदा सीजन में मार्श का बल्ला खूब चला है।
उन्होंने अब तक 13 मैचों की इतनी ही पारियों में 48.23 की औसत और 163.70 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।
पंत
पंत ने अपने IPL करियर का दूसरा शतक लगाया
LSG ने जब अपना पहला विकेट 25 रन पर खोया, तब पंत क्रीज पर आए।
उन्होंने इकाना स्टेडियम में आज अच्छी लय में बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तेजी से रन बटोरते हुए उन्होंने 54 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 118 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने मार्श के साथ मिलकर 152 रन भी जोड़े।
रिकॉर्ड्स
पंत ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
पंत ने आज नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
वह IPL इतिहास के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हुए, जिन्होंने नंबर-3 या उससे निचले पायदान पर, 2 या अधिक शतक लगाए हैं।
बता दें कि एबी डिविलियर्स (3), संजू सैमसन (3), सूर्यकुमार यादव (2) और हेनरिक क्लासेन (2) इस सूची में शामिल हैं।
पंत अब RCB के खिलाफ शतक लगाने वाले LSG के पहले बल्लेबाज भी बन गए।
जानकारी
LSG से शतक जड़ने वाले 5वें बल्लेबाज बने पंत
पंत अब LSG की ओर से शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले राहुल (2 शतक), डिकॉक, मार्श और मार्कस स्टोइनिस LSG की ओर से शतक जड़ चुके हैं।
कोहली
कोहली ने RCB से 9,000 टी-20 रन पूरे किए
RCB की ओर से खेलते हुए कोहली ने 9,000 रन (चैंपियंस लीग सहित) पूरे किए हैं।
कोहली ने RCB से कुल 280 मैच खेले हैं, जिसकी 271 पारियों में उन्होंने लगभग 40 की औसत के साथ 9,000 रन पूरे किए।
कोहली अब किसी एक टीम से खेलते हुए 9,000 टी-20 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनको छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज ने एक फ्रेंचाइजी से खेलते हुए 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छूआ है।
पारी
जितेश और मयंक ने खेली उम्दा पारियां
जितेश ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक सिर्फ 22 गेंदों में पूरा किया। रजत पाटीदार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले और उनकी गैरमौजूदगी में जितेश टीम की कप्तानी कर रहे थे।
मयंक ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए मयंक ने नाबाद 41 रन बनाए।
जितेश ने 33 गेंदों पर 85 रन की नाबाद पारी खेली।
इस जोड़ी ने 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
जानकारी
क्वालीफायर-1 में PBKS से भिड़ेगी RCB
अब 29 मई को क्वालीफायर-1 में RCB का सामना PBKS से होगा। वहीं, GT और MI की टीमें 30 मई को एलिमिनेटर में हिस्सा लेंगी। क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि हारने वाली टीम के पास एक और मौका होगा।
अवे मैच
RCB ने जीते 7 अवे मैच
RCB ने IPL 2025 के अपने 14 में से 9 मैच जीते और 4 में शिकस्त झेली। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा।
इसमें से 7 मैच RCB ने अवे मैचों के जीते। RCB अब IPL के इतिहास में 7 अवे मैच जीतने वाली पहली टीम बनीं।
अंक तालिका में RCB की टीम 19 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही। PBKS ने 19 ही अंको के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।