Page Loader
विराट कोहली ने RCB से खेलते हुए 9,000 रन पूरे किए, हासिल की ये उपलब्धि
विराट कोहली ने RCB से खेलते हुए 9,000 रन पूरे किए (तस्वीर: एक्स/@IPL)

विराट कोहली ने RCB से खेलते हुए 9,000 रन पूरे किए, हासिल की ये उपलब्धि

May 27, 2025
10:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने RCB की ओर से खेलते हुए 9,000 रन (चैंपियंस लीग सहित) पूरे किए हैं। वह 2018 से ही इस फ्रेंचाइजी से खेल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में 24 रन बनाते ही ये मुकाम हासिल किया। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

आंकड़े 

RCB से बेमिसाल रहा कोहली का करियर 

कोहली ने RCB से कुल 280 मैच खेले हैं, जिसकी 271 पारियों में उन्होंने लगभग 40 की औसत के साथ 9,000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। चैंपियंस लीग टी-20 में कोहली ने 15 मैच खेले थे, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 38.54 की औसत और 150.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक भी लगाए थे।

उपलब्धि 

किसी एक टीम से 9,000 टी-20 रन वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली 

कोहली अब किसी एक टीम से खेलते हुए 9,000 टी-20 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनको छोड़कर किसी अन्य बल्लेबाज ने एक फ्रेंचाइजी से खेलते हुए 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छूआ है। उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने MI से खेलते हुए 6,000 से अधिक रन बनाए हैं। इस सूची में के हैम्पशायर के जेम्स विंस (5,934) और CSK के सुरेश रैना (5,529) अन्य हैं।

IPL 

IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली 

RCB के दिग्गज कोहली IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस लीग में निरंतर रन बनाते हैं। वह अब तक 257 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 8,500 से अधिक रन बना चुके हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 7,000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। उन्होंने 113* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ सर्वाधिक 8 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं।

टी-20 करियर

भारत से टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली

कोहली टी-20 क्रिकेट में 13,000 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं। अपने बेमिसाल टी-20 करियर में उन्होंने अब तक 13,400 से अधिक रन बना लिए हैं। वह टी-20 में 5वें सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं। बता दें, क्रिस गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, एलेक्स हेल्स ने 496 मैचों में 13,698 रन, शोएब मलिक ने 557 मैचों में 13,571 रन और कीरोन पोलार्ड ने 695 मैचों में 13,537 रन बनाए हुए हैं।