
IPL 2025: KKR बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च (शनिवार) से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमें अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार के साथ नजर आएंगी। पिछले साल की चैंपियन रही KKR अपने घर में पहला मुकाबला जीतना चाहेगी। हालांकि, RCB को हराना आसान नहीं होगा।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड टू हेड
KKR का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक KKR का पलड़ा भारी रहा है। RCB और KKR के टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं और 20 मैच में KKR को जीत मिली है।
पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है KKR की टीम
KKR की बल्लेबाजी काफी अच्छी है। टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हैं। मैच खत्म करने के लिए रिंकू सिंह और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ी भी हैं।
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन गेंदबाजी किसी भी टीम को परेशानी में डाल सकती है।
संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा।
टीम
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है RCB की टीम
RCB की टीम इस सीजन काफी संतुलित नजर आ रही है। टीम की तेज गेंदबाजी पहले से काफी बेहतर हुई है। बल्लेबाजी की बात करे तो टीम का शीर्ष-क्रम काफी मजबूत नजर आ रहा है।
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण पर हावी हो सकते हैं।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान)/देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
KKR: मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, मयंक मारकंडे और अंगकृष रघुवंशी । RCB: सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, रसिख सलाम और जैकब बेथेल।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
नरेन ने पिछले 10 मुकाबलों में 179.32 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं। वेंकटेश के बल्ले से पिछले 10 मैच में 305 रन निकले हैं।
कोहली ने पिछले 10 मैच में 425 रन बनाए हैं। पाटीदार के बल्ले से पिछले 10 मैच में 345 रन निकले हैं।
वरुण ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट झटके हैं। हर्षित के नाम पिछले 8 मैच में 14 विकेट है। यश ने पिछले 9 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक और फिल सॉल्ट।
बल्लेबाज: विराट कोहली, वेंकटेश अय्यर और रजत पाटीदार।
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल (उपकप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन ।
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और वरुण चक्रवर्ती।
KKR और RCB के बीच होने वाला यह मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।