LOADING...
IPL 2024: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, जानिए क्या है कारण
विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: विराट कोहली पर लगा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना, जानिए क्या है कारण

Apr 22, 2024
05:54 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 36वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ 1 रन से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में RCB के बल्लेबाज विराट कोहली ने उनको आउट दिए जाने को लेकर अंपायर से कड़ी बहस की थी। उनका यह रवैया अब उन पर भारी पड़ गया है। मैच के बाद उन पर IPL आचार संहिता के उल्लंघन करने को लेकर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

प्रकरण

क्या है पूरा मामला?

RCB की पारी के तीसरे ओवर में अंपायर ने हर्षित राणा की गेंद पर कोहली को कैच आउट करार दिया था। कोहली का मानना था कि गेंद कमर से अधिक ऊंचाई पर और उसे नो बॉल दिया जाना चाहिए था, जबकि रीप्ले में गेंद सही नजर आ रही थी। इसको लेकर कोहली ने अंपायर के कड़ी बहस की और अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पवेलियन लौटते समय बैट फेंकने के साथ कचरा पात्र को भी गिरा दिया था।

बयान

IPL की ओर से जारी किया गया बयान 

इस मामले में IPL की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "RCB के बल्लेबाज विराट कोहली पर कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में KKR के खिलाफ मैच में आचार संहिता का उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।" बता दें कि कोहली इस मैच में 7 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए थे। उसके बाद टीम लड़खड़ा गई थी।

Advertisement

जुर्माना

फाफ डु प्लेसिस पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

कोहली के अलावा RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भी 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल, RCB ने मैच में धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की थी। मैच के बाद प्लेसिस ने अपनी गलती मान ली और आगे के मैचों में ओवर गति को बनाए रखने का भरोसा दिलाया है। IPL की ओर से कहा गया है कि यदि RCB आगे के मैचों में दोबारा ऐसा करती है तो जुर्माना राशि में इजाफा किया जाएगा।

Advertisement

परिणाम

मैच में RCB को मिली 1 रन से हार

KKR ने फिल सॉल्ट (48) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पावरप्ले के बाद 3 विकेट खोकर 75 रन बनाए। उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (50) ने अर्धशतक लगाया और आखिरी ओवरों में रमनदीप सिंह (24*) ने स्कोर को 222/6 तक पहुंचाया। जवाब में RCB ने 35 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के गंवा दिए। इसके बाद विल जैक्स (55) और रजत पाटीदार (52) ने अर्धशतक लगाए, लेकिन आखिर में टीम 221 रन पर ढेर हो गई।

Advertisement