IPL 2024: विराट कोहली के CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज हो गया है और पहला मैच एम चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने 2 बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। पारी का छठा रन बनाते ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे कर लिए और 15वां रन बनाते ही CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे किए। आइए उनके IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कोहली
कोहली IPL में CSK के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इस मामले में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन पहले पायदान पर हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 29 मैचों में 44 से अधिक की औसत से 1,057 रन बना रखे हैं। कोहली ने CSK के खिलाफ यह उपलब्धि 32 मैच की 31 पारियों में हासिल की है। उनके अब इस टीम के खिलाफ करीब 38 की औसत से 1,006 रन हो गए हैं।
टी-20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय
कोहली अब टी-20 प्रारूप में 12,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब इस प्रारूप में 377 मैच की 360 पारियों में 12,015 रन हो गए हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 8 शतक बना रखे हैं।
IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 238 मैचों में 7,284 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन धवन (6,617) ने बनाए हैं। वह IPL में सर्वाधिक 7 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके हैं।