IPL 2024 में ये रही हैं सर्वश्रेष्ठ 5 पारियां, आंकड़ों के साथ जानिए
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने नाम किया।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन पर ही सिमट गई। जवाब में KKR ने 11वें ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
इस संस्करण में बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड्स देखने को मिले।
इस बीच IPL 2024 की सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#5
जॉनी बेयरस्टो (108* रन)
IPL 2024 के 42वें मैच में PBKS के जॉनी बेयरस्टो ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शतकीय पारी खेली।
उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 48 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 9 छक्के लगाए।
उनकी पारी की मदद से PBKS ने जीत के लिए मिले 262 रन के असम्भव से लक्ष्य को 18.4 ओवर में हासिल किया था।
ये IPL इतिहास में किसी टीम द्वारा हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।
#4
रुतुराज गायकवाड़ (108* रन)
IPL 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने LSG के खिलाफ जोरदार शतक लगाया।
CSK से पारी की शुरुआत करने आए गायकवाड़ ने 60 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए।
उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनकी पारी की मदद से CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/4 का स्कोर बनाया।
विशाल स्कोर के बावजूद CSK को इस मैच में हार मिली थी।
#3
सुनील नरेन (109 रन)
IPL 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया।
उन्होंने 56 गेंदों पर 109 रन बनाए। अपनी पारी में इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने 13 चौके और 6 छक्के लगाए।
उनकी पारी की बदौलत KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/6 का स्कोर बनाया है। ईडन गार्डन में खेले गए उस मैच को RR ने 2 विकेट से जीत लिया।
#2
विराट कोहली (113* रन)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली के लिए ये संस्करण जोरदार बीता। उन्होंने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 741 रन बनाए।
उन्होंने RR के खिलाफ IPL के 19वें मैच में शतक लगाया। ये उनके IPL करियर का 8वां शतक रहा।
कोहली अपनी पारी में 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर नाबाद रहे। यह उनके टी-20 करियर का 9वां शतक रहा।
#1
मार्कस स्टोइनिस (124* रन)
IPL 2024 के 39वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने CSK के विरुद्ध 63 गेंदों में नाबाद 124 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 6 छक्के लगाए थे। इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के IPL करियर का यह पहला शतक रहा।
उनकी पारी की मदद से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में LSG ने जीत के लिए मिले 211 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल किया था।