CSK बनाम LSG: मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा पहला IPL शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (124*) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला ही शतक रहा है, जिसे उन्होंने 56 गेंदों में पूरा किया। वह LSG की ओर से शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने हैं। उनकी शतकीय पारी की बदौलत ही LSG की टीम शुरुआती झटकों के बाद भी मैच जीतने में कामयाब रही।
कैसी रही स्टोइनिस की पारी और साझेदारी?
LSG को 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक (0) के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदाें में ही शतक जड़ दिया। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (13) के साथ 55 रन और निकोलस पूरन (34) के साथ 60 रन अहम की साझेदारी निभाई। वह पारी में 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 124 रन बनाकर नाबाद रहे।
LSG के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्टोइनिस
इस शतक के साथ स्टोइनिस के नाम बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई। वह LSG के लिए IPL में शतक जड़ने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक भी LSG के लिए शतक जड़ चुके हैं। इसमें राहुल ने 2 शतक जड़े हैं। इसी तरह स्टोइनिस की यह पारी IPL 2024 की सबसे बड़ी पारी भी बन गई है। इससे पहले विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 113* रन की पारी खेली थी।
स्टोइनिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली सबसे बड़ी पारी
स्टोइनिस की यह शतकीय पारी पारी IPL में लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी है। उन्होंने इस मामले में पॉल वॉल्थटी (120 बनाम CSK, 2011) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी तरह स्टोइनिस की यह पारी IPL में LSG के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने राहुल (103* बनाम MI, 2022) को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा स्टोइनिस CSK के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
IPL 2024 में अब तक कैसा रहा है स्टोइनिस का प्रदर्शन?
स्टोइनिस की IPL 2024 में यह दूसरी बड़ी पारी है। इससे पहले वह केवल एक अर्धशतक (58) लगा पाए थे, जो उन्होंने 7 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जड़ा था। वह इस संस्करण में अब तक 8 मैचों में करीब 32 की औसत से 254 रन बना चुके हैं। उनके पिछले 8 स्कोर क्रमश: 3, 19, 24, 58, 8, 10, 8, 124* के रहे हैं। आगे के मैचों में स्टेइनिस की फॉर्म टीम के लिए फायदेमंद होगी।
कैसा रहा है स्टोइनिस का IPL करियर?
स्टोइनिस ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 90 मैच की 82 पारियों में करीब 29 की औसत और 143 की स्ट्राइक रेट से 1,732 रन बना चुके हैं। इस तूफानी शतक के अलावा वह लीग में 8 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। इसी तरह उन्होंने 59 पारियों में 29.83 की औसत और 9.63 की इकॉनमी से 41 विकेट भी चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है।