Page Loader
IPL 2024: विराट कोहली का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
विराट कोहली का KKR के खिलाफ शानदार रहा है प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: विराट कोहली का KKR के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Mar 28, 2024
03:11 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 10वें मुकाबले में शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। यह मैच RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा। इसमें KKR की नजर विराट कोहली को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने पर होगी, वहीं कोहली फिर से बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाना चाहेंगे। आइए कोहली के KKR के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

KKR के खिलाफ शानदार रहा है कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने लीग में सभी टीमों के खिलाफ खूब रन बटोरे हैं और KKR के विरुद्ध भी उन्हें बल्लेबाजी करना पसंद है। कोहली ने KKR के खिलाफ अब तक 32 मैच की 29 पारियों में 35.88 की औसत और 130.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 861 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 100 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। वह इस टीम के खिलाफ अब तक 5 पारियों में नाबाद भी रहे हैं।

करियर

IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

कोहली भारत की प्रतिष्ठित लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में अब तक 239 मैच खेले हैं, जिसमें 37.37 की औसत और 130.17 की स्ट्राइक रेट से 7,361 रन अपने नाम किए हैं। बता दें कि उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने अब तक लीग में 7,000 रन भी नहीं बनाए हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक रन पंजाब किंग्स (PBKS) के मौजूदा कप्तान शिखर धवन (6,683) ने बनाए हैं।

रिकॉर्ड्स

आगामी मैचों के दौरान ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं कोहली

कोहली IPL इतिहास में 7,500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने IPL में सर्वाधिक 7 शतक लगाए हैं और वह 10 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। कोहली ने IPL में 108 कैच लिए हैं। वह 1 कैच और लेते ही सुरेश रैना (109) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 237 छक्के लगाए हैं। वह 250 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो सकते हैं।