IPL 2024: RCB ने GT को हराते हुए दर्ज की अपनी तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 9 विकेट से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/3 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB की टीम ने विल जैक्स (100*) और विराट कोहली (70*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। यह IPL 2024 में RCB की सिर्फ तीसरी जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
GT के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा सिर्फ 5 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान शुभमन गिल भी सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद साई सुदर्शन (84*) और शाहरुख खान (58) ने अर्धशतक लगाए और टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में फाफ डु प्लेसिस (24) के विकेट के पतन के बाद कोहली और विल जैक्स ने बड़ी शतकीय साझेदारी की और अपनी टीम को 16 ओवर में जीत दिलाई।
सुदर्शन ने IPL में लगाया अपना छठा अर्धशतक
जब GT ने 6 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब सुदर्शन क्रीज पर आए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया और संभलकर बल्लेबाजी की। सुदर्शन ने 34 गेंदों पर अपना छठा IPL अर्धशतक पूरा किया। वह 49 गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने शाहरुख खान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 86 रन भी जोड़े।
शाहरुख खान ने IPL में लगाया अपना पहला अर्धशतक
शाहरुख ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक 24 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। अपनी पारी का 42वां रन बनाते ही शाहरुख के नाम व्यक्तिगत उपलब्धि दर्ज हो गई। उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 88वें मैच की 75वीं पारी में यह आंकड़ा छूआ है।
कोहली ने खेली शानदार पारी
कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने IPL करियर का 54वां अर्धशतक लगाया। उसके बाद कोहली ने जैक्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शतकीय साझेदारी निभाई। कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने IPL 2024 में 500 रन का आंकड़ा पार किया। वह अंत तक नाबाद रहे और जीत में अहम भूमिका निभाई।
जैक्स ने लगाया IPL में अपना पहला शतक
जब RCB ने 40 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया, तब जैक्स क्रीज पर आए। उन्होंने कोहली (70*) का अच्छा साथ निभाया और मौका मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने मोहित शर्मा के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौके भी लगाए। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जैक्स ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया। वह 41 गेंदों पर 100 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए।
जैक्स और कोहली ने GT के खिलाफ की रिकॉर्ड साझेदारी
मैच में कोहली और जैक्स के बीच नाबाद 166 रन की साझेदारी हुई। यह GT के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के संजू सैमसन और रियान पराग 130 रन की साझेदारी के साथ दूसरे पायदान पर हैं। दोनों ने इसी संस्करण में जयपुर में खेले गए मैच में यह कारनामा किया था। तीसरे नंबर पर कोहली और डु प्लेसिस (115) है।
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
RCB ने 10 मैचों के बाद अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। डु प्लेसिस के नेतृत्व में RCB की टीम 6 अंको (-0.415) के साथ अब भी 10वें पायदान पर बनी हुई है। दूसरी तरफ GT की यह इस सीजन में छठी हार है। गिल की अगुआई वाली GT ने 4 मैच जीते हैं और अंक तालिका में टीम 7वें स्थान पर मौजूद है। RR की टीम 8 जीत के साथ शीर्ष पर बरकरार है।