GT बनाम RCB: शाहरुख खान ने जड़ा पहला IPL अर्धशतक, पूरे किए 1,000 टी-20 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 45वें मुकाबले में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के युवा बल्लेबाज शाहरुख खान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (58) जड़ा।
यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 24 गेंदों में पूरा किया।
उनकी इस पारी की बदौलत ही GT की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में सफल रही।
आइए उनकी बल्लेबाजी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही शाहरुख की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT को 45 रन के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल (16) के रूप में दूसरा झटका लगा था।
उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शाहरुख ने साई सुदर्शन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और महज 45 गेंदों में 84 रन की साझेदारी निभा दी। इससे टीम को काफी मजबूती मिली।
शाहरुख अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
उपलब्धि
शाहरुख ने पूरे किए 1,000 टी-20 रन
अपनी पारी का 42वां रन बनाते ही शाहरुख के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई।
उन्होंने अपने टी-20 क्रिकेट करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 88वें मैच की 75वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है।
वह अब तक टी-20 करियर में 18.07 की औसत और 134.36 की स्ट्राइक रेट से 1,016 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में भी उनका यह पहला ही अर्धशतक है। वह 9 पारियों में 3 विकेट भी चटका चुके हैं।
करियर
कैसा रहा है शाहरुख का IPL करियर?
शाहरुख ने साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 38 मैचों की 36 पारियों में 19.77 की औसत और 141.21 की स्ट्राइक रेट से 514 रन बना चुके हैं। उनका यह पहला ही अर्धशतक रहा है।
वह इस लीग में 30 चौके और 36 छक्के अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 2 पारियों में गेंदबाजी भी की है, लेकिन वह अभी तक कोई विकेट नहीं ले पाए हैं।