IPL 2024: CSK ने RR को हराते हुए दर्ज की अपनी 7वीं जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हराते हुए अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में RR की टीम पहले खेलते हुए 141/5 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में CSK की टीम ने रुतुराज गायकवाड़ (47*) की पारी की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
CSK ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
RR से यशस्वी जायसवाल (24) और जोस बटलर (21) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद संजू सैमसन (15) भी पारी के संकट को नहीं टाल सके। CSK की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रियान पराग (47*) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। जवाब में CSK ने पॉवरप्ले के बाद 56/1 का स्कोर बनाया। CSK से डेरिल मिचेल (22) और रचिन रविंद्र (27) ने उपयोगी योगदान दिया। इसके बाद गायकवाड़ (47*) ने जीत दिलाई।
यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए अपने 1,500 IPL रन
जायसवाल आज कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके। RR के इस सलामी बल्लेबाज ने 21 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। इस बीच उन्होंने IPL में अपने 1,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने IPL में अब तक 49 मैच खेले हैं, जिसमें 32.26 की औसत और 149.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,516 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 9 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।
बटलर ने पूरे किए अपने 11,500 टी-20 रन
बटलर ने 21 रनों की पारी के दौरान अपने 11,500 टी-20 रन भी पूरे किए। सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक बटलर के अब 414 टी-20 मैचों में 34.75 की औसत और 144.57 की स्ट्राइक रेट से 11,505 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक और 80 अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 है। बता दें कि बटलर टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस विशेष सूची में शामिल हुए बटलर
बटलर अब एलेक्स हेल्स (12319) के बाद 11,500 रन बनाने वाले वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बटलर से अधिक टी-20 रन बनाने वाले अन्य खिलाड़ी क्रिस गेल (14,562), शोएब मलिक (13,360), कीरोन पोलार्ड (12,900), विराट कोहली (12,628) और डेविड वार्नर (12,232) हैं।
सिमरजीत सिंह ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
CSK के लिए सिमरजीत सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने अपने 4 ओवर में केवल 26 रन देते हुए 3 विकेट लिए। वह अब तक इस प्रतिष्ठित लीग में केवल 9 ही मैच खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 26.67 की औसत और 8.28 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट अपने नाम किए हैं। सिमरजीत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 29 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं।
ट्रेंट बोल्ट ने खेला अपना 100वां IPL मैच
RR के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आज अपना 100वां मैच खेला। उन्होंने लगभग 27 की औसत से 116 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में 1 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/18 का रहा है। उनका एक IPL सीजन में सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2020 में रहा था। उन्होंने 15 मैच में 18.28 की औसत से 25 विकेट लिए थे। इसके बाद वह 20 से ज्यादा विकेट नहीं ले पाए हैं।
ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति
CSK की टीम 14 अंको (+0.528) के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गायकवाड़ की कप्तानी में CSK ने 13 में से 6 मैच हारे हैं। इस हार के बावजूद RR की टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। सैमसन की अगुआई में RR ने अब तक 12 में से 8 मैच जीते (+0.349) हैं और 4 में शिकस्त झेली है। अपने 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी KKR की टीम शीर्ष पर बनी हुई है।