CSK बनाम RR: सिमरजीत सिंह ने किया IPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकट अपने नाम किए। यह उनका IPL में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के सामने RR के बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके और उन्हें अपने विकेट देते रहे। यही कारण रहा कि RR की टीम पूरे ओवर खेलकर 141/5 का ही स्कोर बना सकी। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही सिमरजीत की गेंदबाजी?
सिमरजीत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RR को 43 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (24) के रूप में पहला झटका देते हुए मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भी उनकी दमदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने जोस बटलर (21) और कप्तान संजू सैमसन (15) को भी अपने गेंदों में उलझाकर पवेलियन की राह दिखा दी। सिमरजीत ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 29 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
कैसा रहा है सिमरजीत का IPL करियर?
सिमरजीत ने साल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक इस प्रतिष्ठित लीग में केवल 9 ही मैच खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 26.67 की औसत और 8.28 की इकॉनमी से 9 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसी तरह वह 3 पारियों में केवल 7 रन बनाने में सफल रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 29 मैचों में 33 विकेट चटकाए हैं।