कौन हैं KKR के सुयश शर्मा, जिन्होंने IPL डेब्यू में बना दिया ये बड़ा रिकॉर्ड?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 9वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने मैच पूरी तरह से KKR की तरफ मोड़ दिया। 19 साल के सुयश ने इस मैच से पहले कोई भी फर्स्ट क्लास, लिस्ट-A या टी-20 मैच नहीं खेला था। आइए सुयश की कहानी और उनके प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
सुयश ने एक बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
सुयश ने बिना फर्स्ट क्लास, लिस्ट-A या टी-20 क्रिकेट मैच खेले IPL के इतिहास में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड शिवम शर्मा के नाम था। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब, जो अब पंजाब किंग्स (PBKS) के नाम से जानी जाती है, के लिए खेलते हुए साल 2014 में RCB के ही खिलाफ 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे। सुयश ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
कौन है सुयश शर्मा?
सुयश का जन्म 15 मई, 2003 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत दिल्ली में ही क्लब क्रिकेट खेलते हुए की थी। इसके बाद उन्होंने कोलकाता की टीम के लिए कई ट्रायल दिए थे। सुयश ने अपनी प्रतिभा से सबको आकर्षित किया और पिछले साल नीलामी के दौरान कोलकाता की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा। टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।
ऐसा रहा सुयश का प्रदर्शन
RCB की पारी के दौरान सुयश ने शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में आए थे। उन्होंने मैच में 7.50 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों (दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और करण शर्मा) को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में सुयश के अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
मैच में क्या हुआ?
मैच में KKR टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करने आई। टीम ने 7 विकेट खोकर 204 रन का स्कोर खड़ा किया। शार्दुल ठाकुर (68) और रहमानुल्लाह गुरबाज (57) ने कमाल की पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 17.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और 81 रन से मैच हार गई। RCB की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस 23 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। विराट कोहली ने 21 रन बनाए।