Page Loader
KKR बनाम RCB: सुयश शर्मा ने IPL डेब्यू में झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 
सुयश शर्मा ने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

KKR बनाम RCB: सुयश शर्मा ने IPL डेब्यू में झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े 

Apr 06, 2023
11:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 9वें मुकाबले में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। 19 साल के सुयश ने अपने डेब्यू IPL मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए RCB को बड़े अंतर से हराने में बड़ी भूमिका निभाई। आइए मैच में सुयश के प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा सुयश का प्रदर्शन 

RCB की पारी के दौरान सुयश ने अपनी गेंदबाजी कौशल से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 7.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर के अपने स्पैल में 30 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में सुयश के अलावा उनके साथी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। सुनील नरेन के खाते में 2 विकेट आए।

रिपोर्ट

KKR ने RCB को 81 रन से हराया 

KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर (68) और हरमानुल्लाह गुरबाज (57) ने उल्लेखनीय पारियां खेलीं। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB 17.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी और 81 रन के अंतर से मैच हार गई। RCB की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस 23 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। विराट कोहली ने 21 रन बनाए।