
IPL 2023: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज 31 मार्च से होना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ करेगी।
टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी पर सबकी नजरें रहने वाली है। वह IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
आइए जानते हैं कि वह इस सीजन कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। ्
इतिहास
IPL में 7,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
कोहली ने IPL में अब तक 223 मुकाबले खेले हैं और 36.19 की औसत और 129.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,624 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 44 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। कोहली अगर इस सीजन 376 रन बना देते हैं तो वह IPL के इतिहास में 7,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली IPL में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहले सीजन से एक ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
स्कोर
50+ स्कोर बनाने के दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
कोहली IPL में 1 अर्धशतक बनाते ही पचास 50+ स्कोर जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 49 बार 50+ का स्कोर बनाया है।
उनसे ज्यादा बार डेविड वार्नर ने यह कारनामा किया है। IPL के इतिहास में उन्होंने 59 बार 50+ के स्कोर बनाए हैं।
रोहित शर्मा IPL में 41 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं।
कोहली का IPL में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ये स्कोर बनाया था।
शतक
IPL में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं। ऐसे में वह अगर इस सीजन 2 शतक जड़ देते हैं तो वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
क्रिस गेल ने IPL में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए हैं। कोहली के 216 मैच में 5 शतक हैं।
तीसरे स्थान पर वार्नर हैं, जिन्होंने 4 शतक लगाए हैं। जोस बटलर और केएल राहुल ने भी IPL में 4-4 शतक लगाए हैं।
कैच
कोहली पूरे कर सकते हैं 100 कैच
कोहली एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ एक कमाल के फिल्डर भी हैं। अगर वह इस सीजन 7 कैच लपक लेते हैं तो उनके IPL में 100 कैच पूरे हो जाएंगे।
सुरेश रैना (109) और किरोन पोलार्ड (103) उनसे ज्यादा कैच लपक चुके हैं। अब ये दोनों IPL नहीं खेलते हैं। पोलार्ड इस सीजन मुंबई के बल्लेबाजी कोच हैं।
रोहित ने IPL में 94 और शिखर धवन ने 92 कैच लपके हैं।
रिकॉर्ड
कोहली तोड़ सकते हैं फिंच का यह रिकॉर्ड
कोहली टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 360 मुकाबलों में 11,326 रन बनाए हैं।
वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में (11,392) रन बनाए हैं।
शीर्ष 3 खिलाड़ियों की बात करें तो गेल ने 14,562, पोलार्ड ने 12,528 और शोएब मलिक ने 12,175 रन बनाए हैं।
कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 85 अर्धशतक और 6 शतक लगाए हैं।