IPL 2023: क्या है मुंबई इंडियंस की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है, जिसमें मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी।
लीग इतिहास की सबसे सफल टीम MI के लिए पिछले दो सीजन अच्छे नहीं रहे हैं और टीम IPL 2022 में आखिरी 10वें स्थान पर रही थी।
इस बार टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर सुधार करने का प्रयास करेगी।
इस बीच टीम का विश्लेषण करते हैं।
टीम
ऐसी है मुंबई की पूरी टीम
IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम: रोहित शर्मा, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरून ग्रीन, पीयूष चावला, डुआन जानसेन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल।
मुंबई की टीम में जसप्रीत बुमराह और झाई रिचर्डसन चोट के कारण इस सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बल्लेबाजी
ग्रीन को शामिल करके मजबूत दिख रहा है MI का बल्लेबाजी विभाग
हमेशा की तरह MI का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है। टीम में रोहित के अलावा ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े भारतीय नाम मौजूद हैं।
विदेशी बल्लेबाजों में टिम डेविड और डेवल्ड ब्रेविस जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जो विश्व भर की तमाम लीग में शिरकत कर रहे हैं और पिछले सीजन में MI के लिए खेल रहे हैं।
इनके अलावा कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल करके MI ने अपनी बल्लेबाजी को और मजबूती दी है।
मैच फिनिशर
MI पर नहीं है कोई बड़ा मैच फिनिशर
MI को IPL के इतिहास की सबसे सफल टीम बनाने में किरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान दिया है।
पोलार्ड इस समय टीम के साथ बतौर सहायक स्टाफ के तौर पर मौजूद हैं, जबकि हार्दिक गुजरात के कप्तान हैं।
ये दोनों MI के लिए कमाल के मैच फिनिशर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों के स्तर का टीम में कोई मैच फिनिशर नजर नहीं आता है, जो टीम की कमजोरी साबित हो सकती है।
बुमराह
बुमराह के बिना खेलेगी मुंबई
बुमराह MI के सबसे प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। उनका चोटिल होकर बाहर हो जाना टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है।
वह नई गेंद से विकेट लेने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनकी कमी खलना निश्चित है।
MI में इस बार जोफ्रा आर्चर खेलते दिखेंगे। वह अपने प्रदर्शन से मैच में अंतर पैदा करने की क्षमता रखते हैं और सबकी नजरें उन पर रहेंगी।
प्लेइंग इलेवन
पहले मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है मुंबई
पिछले सीजन की तरह इस बार भी किशन और रोहित पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
वहीं युवा तिलक वर्मा और अनुभवी सूर्यकुमार क्रमशः नंबर तीन और चार के लिए उपयोगी हो सकते हैं। मध्यक्रम में डेविड, रमनदीप और ग्रीन अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा आर्चर संभालते हुए दिखाई दिखेंगे। उनका साथ जेसन बेहरेनडोर्फ निभा सकते हैं। इनके अलावा कुमार कार्तिकेय और पीयूष चावला जैसे भारतीय विकल्प टीम के पास मौजूद हैं।