IPL 2023: जानिए राजस्थान रॉयल्स के दिलचस्प आंकड़े और अहम बातें
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन की विजेता रही राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2023 में दूसरी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। राजस्थान पिछले सीजन फाइनल तक पहुंची थी। जहां उन्हें गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन भी राजस्थान के पास एक शानदार टीम है। पिछले सीजन उन्होंने 14 मैच खेले थे और 9 में उन्हें जीत मिली थी। आइए राजस्थान की टीम के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अब तक IPL में कैसा रहा है राजस्थान का प्रदर्शन?
राजस्थान की टीम साल 2008 में खेले गए IPL के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराकर चैंपियन बनी थी। शेन वॉर्न टीम के कप्तान थे। इसके बाद वह सिर्फ 4 बार प्लेऑफ में पहुंच पाई। वह 2013, 2015, 2018 और 2022 में प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रहे थ। पिछले साल राजस्थान की टीम सिर्फ दूसरी बार IPL के इतिहास में फाइनल में पहुंची थी। 2019 में टीम सातवें और 2020 में आठवें स्थान पर थी।
जोस बटलर टीम के लिए कर रहे हैं दमदार प्रदर्शन
जोस बटलर पिछले कुछ समय से राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। पिछले सीजन उन्होंने 17 मुकाबलों में 863 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 57.53 का था और उन्होंने 4 शतक लगाए थे। वह विराट कोहली के बाद IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने 2016 में 973 रन बनाए थे। डेविड वार्नर तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2016 में 848 रन बनाए थे।
संजू सैमसन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने IPL में राजस्थान के लिए 116 मैच खेल चुके हैं और 30.10 की औसत और 137.16 की स्ट्राइक रेट से 3,041 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। वह अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं, जिन्होंने राजस्थान के लिए IPL में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रहाणे ने 106 मैच में 122.30 की स्ट्राइक रेट और 35.60 की औसत से 3,098 रन बनाए हैं।
टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के बारे में जानिए
देवदत्त पडिक्कल ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 376 रन बनाए थे। शिमरोन हेटमायर ने 15 मैचों में 44.85 की औसत और 153.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल ने पिछले सीजन 10 मैचों में 258 रन बनाए थे। इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। रियान पराग और जेसन होल्ड फिनिशर के तौर पर अहम भूमिका निभाएंगे। दोनों गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
टीम के प्रमुख गेंदबाजों के बारे में जानिए
युजवेंद्र चहल पिछले सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 मैचों में 19.51 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किए थे। ट्रेंट बोल्ट ने पिछले सीजन 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे और वह तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। रविचंद्रन अश्विन (157 विकेट)IPL में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं। वह पीयूष चावला (166) और लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ सकते हैं।
ऐसी है राजस्थान की पूरी टीम
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा स्ट्रेस फ्रैक्चर इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। यह टीम के लिए बड़ा झटका है। राजस्थान की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा , जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जैम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।