
IPL 2023: SRH ने रोमांचक मुकाबले में RR को 4 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 52वें मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 विकेट से हरा दिया।
SRH को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, लेकिन संदीप शर्मा ने नो-बॉल फेंक दी। उसके बाद अब्दुल समद ने छक्का लगाकर जीत दिला दी।
अंक तालिका में 9वें पायदान पर काबिज SRH की यह 10 मैचों में चौथी जीत है। दूसरी ओर, RR की यह 11 मैचों में छठी हार रही है।
रिपोर्ट
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। टीम की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए थे।
215 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी SRH टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 217 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। RR की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए।
रिपोर्ट
SRH ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
SRH ने RR के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे।
पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 1 विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई।
दूसरे विकेट के लिए अभिषेक और राहुल त्रिपाठी के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई। अंत में हेनरिक क्लासेन (26) और ग्लेन फिलिप्स (25) ने मैच में रोमांच पैदा किया।
जानकारी
राहुल ने पूरे किए 2,000 IPL रन
मैच में 47 रन बनाने वाले राहुल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने IPL करियर में 85 मैच में 27 की औसत और 138 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। अब उनके 2,035 रन हो गए हैं।
रिपोर्ट
अभिषेक का चौथा IPL अर्धशतक, इस सीजन का दूसरा
इस मुकाबले में SRH को शानदार शुरुआत देने का श्रेय अभिषेक को जाता है।
उन्होंने 161.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में तेजी से 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
यह उनके IPL करियर का चौथा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 33 गेंदों में पूरा कर लिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज 22 वर्षीय बल्लेबाज अभिषेक का यह इस सीजन में दूसरा अर्धशतक है।
रिपोर्ट
पहले खेलते हुए ऐसी रही RR की बल्लेबाजी
RR के लिए पहले विकेट के लिए बटलर और जायसवाल के बीच 30 गेंदों में 54 रनों की अहम साझेदारी हुई।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए बटलर और टीम के कप्तान संजू सैमसन के बीच 81 गेंदों में 138 रन की साझेदारी हुई।
इस दौरान बटलर दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 5 रन से शतक जमाने से चूक गए। हालांकि, उनकी पारी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हुई।
रिपोर्ट
बटलर ने जमाया इस सीजन का चौथा अर्धशतक
बटलर ने अहम मौके पर फॉर्म में वापसी करते हुए मैच में अहम पारी खेलते हुए गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
उन्होंने अपने IPL करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और इसे उन्होंने 32 गेंद में ही पूरा कर लिया था। बटलर का मौजूदा सीजन में यह चौथा अर्धशतक रहा।
उन्होंने मैच में 161.02 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 95 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
रिपोर्ट
सैमसन ने जमाया इस सीजन का तीसरा अर्धशतक
सैमसन ने बटलर का साथ देते हुए अच्छी बल्लेबाजी की। रविवार को उन्होंने इस सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक जमाया।
ओवरऑल यह उनके IPL करियर का 20वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 33 गेंद में ही पूरा कर लिया।
उन्होंने 173.68 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी जमाए।
सैमसन RR टीम के लिए सबसे अधिक रन (3,335) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
चहल का IPL में बड़ा कारनामा
RR के अनुभवी स्पिनर चहल ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया।
चहल IPL में संयुक्त रूप से सबसे अधिक 183 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की बराबरी हासिल कर ली है।
ब्रावो ने जहां 161 मैचों में इस मुकाम को हासिल किया था, तो वहीं चहल ने इसे 142वें मैच में ही हासिल कर लिया।
जानकारी
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
इस मुकाबले के बाद SRH टीम ने जीत के बाद खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है। टीम अब 8 अंकों के साथ 9वें नंबर पर आ गई है। RR टीम 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज है।