IPL 2023: संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ लगाया लगातार चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार अर्धशतक(66*) लगाया है। यह उनके मौजूदा सीजन का तीसरा अर्धशतक है। विशेष रूप से SRH के खिलाफ उन्होंने लगातार चौथा अर्धशतक लगाया है। उनकी और जोस बटलर (95) की पारी के मदद से RR ने पहले खेलते हुए का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। इस बीच सैमसन की पारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही सैमसन की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए RR ने जब 54 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब सैमसन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने अच्छी लय में बल्लेबाजी की और जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। उन्होंने 33 गेंदों में मौजूदा सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। सैमसन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
SRH के खिलाफ सैमसन ने लगाया लगातार चौथा अर्धशतक
सैमसन SRH के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और वह इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने IPL में SRH के खिलाफ 21 मैचों में 49.43 की बेहतरीन औसत और 138.28 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 791 रन बनाए हैं। IPL में SRH के खिलाफ सैमसन के आखिरी चार स्कोर 66*(38), 55(32), 55(27) और 82(57) हैं। उन्होंने SRH के खिलाफ एक शतक (102*) भी लगाया है।
कैसा रहा है सैमसन का IPL करियर?
28 साल के सैमसन ने अपने IPL करियर में अब तक 149 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत और 137.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,834 रन बना लिए हैं। वह इस लीग में 20 अर्धशतकों के अलावा 3 शतक भी जड़ चुके हैं। IPL में उनके नाम 301 चौके और 177 छक्के दर्ज हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपनी कप्तानी में RR को फाइनल तक पहुंचाया था।
RR ने बनाया बड़ा स्कोर
सवाई मान सिंह स्टेडियम में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए हैं। RR से बटलर सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 95 रन की शानदार पारी खेली। SRH की ओर से ज्यादातर गेंदबाज विकेट नहीं ले सके। उनके लिए भुवनेश्वर कुमार और मार्को जेन्सन ने 1-1 विकेट लिए।
इस खबर को शेयर करें