IPL 2023: RCB ने GT को दिया 198 रन का लक्ष्य, कोहली ने खेली शानदार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले खेलते हुए 20 ओवरों के बाद 197/5 का स्कोर बनाया। RCB की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी (101*) खेली है। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 26 रनों का योगदान दिया है। GT की ओर से नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। राशिद खान और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। आइए RCB की बल्लेबाजी पर नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में कोहली डु प्लेसिस ने किया कमाल
GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन हार्दिक पांड्या का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज कोहली और डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाए। 6 ओवर के बाद स्कोर 62 रन था और उनका 1 भी विकेट नहीं गिरा था। कोहली ने पॉवरप्ले में 36 और डु प्लेसिस ने 25 रन बनाए। इसके साथ ही यह एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा 8 बार 50+ रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है।
कोहली-डु प्लेसिस ने कर ली इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
कोहली और डु प्लेसिस की जोड़ी ने इस सीजन 939 रन जोड़े हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उनकी 1 IPL सीजन में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली जोड़ी बनी है। इससे पहले कोहली और एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में 939 रन जोड़े थे। तीसरे स्थान पर डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी है। उन्होंने साल 2019 के सीजन में 791 रन जोड़े थे।
कोहली ने लगाया IPL करियर का 7वां शतक
कोहली का शानदार फॉर्म GT के खिलाफ भी जारी रहा। उन्होंने 60 गेंद में अपना लगातार दूसरा शतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का 7वां शतक रहा। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 1 बेहतरीन छक्का भी जड़ा। इस सीजन कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वह इस सीजन 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोहली ने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 62 गेंद में अपना छठा शतक पूरा किया था।
GT के इन गेंदबाजों ने किया कमाल
GT के लिए नूर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 2 वाइड गेंदें भी डाली। महिपाल लोमरोर का विकेट वाइड गेंद पर ही मिला। उन्होंने 9.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की। राशिद खान ने भी अपनी गेंदबाजी से कमाल किया। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। शमी को भी 1 विकेट मिला।
कोहली ने ये बडे़ रिकॉर्ड किए अपने नाम
कोहली अपनी शानदार पारी के साथ IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे। कोहली IPL की लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले धवन (2020) और बटलर (2022) में यह कारनामा कर चुके हैं। कोहली ने इस सीजन 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2013, 2016 और 2023 में यह कारनामा किया है।