Page Loader
IPL 2023: RCB बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर अब तक कुल 83 IPL मैच खेले जा चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB बनाम DC मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रोचक आंकड़े 

Apr 15, 2023
07:49 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में शनिवार को डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले और लीग के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें भिड़ेंगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL 2023 में RCB के इस घरेलू मैदान को 7 मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें से 2 मैच खेले जा चुके हैं। आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

1969 में बनकर तैयार हुआ था स्टेडियम, 40,000 की है दर्शक क्षमता 

चिन्नास्वामी स्टेडियम वर्ष 1969 में बनकर तैयार हुआ था और यहां की दर्शक क्षमता लगभग 40,000 की है। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर, 1974 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जो एक टेस्ट मैच था। इसके बाद वर्ष 1982 में यहां पहला वनडे मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। यहां पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2012 में खेला गया था।

रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े 

IPL में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने केवल 33 मैच (39.76 प्रतिशत) जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 46 मैच (55.42 प्रतिशत) जीते हैं। इस मैदान पर उच्चतम स्कोर RCB (263/5 बनाम पुणे वारियर्स, 2017) के नाम दर्ज है। न्यूनतम स्कोर भी RCB (82 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), 2008) के ही नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल (175* बनाम PW, 2013) ने खेली थी।

रिपोर्ट

कैसा है पिच का मिजाज? 

सीमित ओवरों के क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी छोटी बाउंड्री के कारण हाई स्कोरिंग मैदान के रूप में अपनी प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। हालांकि, यहां स्पिन गेंदबाजों विशेष रूप से लेग स्पिनर्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है, खासकर खेल के बीच के ओवरों के दौरान। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL मैचों के दौरान पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 164 रन का है।

जानकारी

चिन्नास्वामी में खेले गए हैं दूसरे सबसे अधिक IPL मैच 

IPL मैचों की सर्वाधिक मेजबानी करने के मामले में चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 83 मैच खेले जा चुके हैं। इस मामले में पहले नंबर पर मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम (103) है।

रिपोर्ट

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने पिछले 10 IPL मैच में क्रमशः 377 और 365 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर ने पिछले 10 मैच में 380 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। एनरिक नोर्खिया ने पिछले 8 मैच में 11 विकेट लिए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए इन खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।