Page Loader
IPL 2023: क्या है राजस्थान रॉयल्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 
राजस्थान रॉयल्स IPL 2022 में फाइनल में पहुंची थी (फोटो: ट्विटर/@rajasthanroyals)

IPL 2023: क्या है राजस्थान रॉयल्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण 

Mar 25, 2023
06:33 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स (RR) 31 मार्च से शुरू होने वाली लीग के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम दूसरी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन कमाल की क्रिकेट खेली थी। इस सीजन वह और बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आइए इस बीच राजस्थान की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।

टीम

ऐसी है राजस्थान की पूरी टीम 

साल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को हराया था। 14 मैच में टीम को 9 में जीत मिली थी। राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा , जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जैम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए और जो रूट।

झटका

टीम को लग चुका है एक बड़ा झटका 

राजस्थान को सीजन शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध स्ट्रेस फ्रैक्चर इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। प्रसिद्ध ने IPL में 51 मैच खेले हैं और 34.76 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/30 विकेट का रहा है। उन्होंने 8.92 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। प्रसिद्ध ने पिछले सीजन 17 मैच में 19 विकेट लिए थे।

मजबूती

हर क्षेत्र में है टीम के पास धाकड़ खिलाड़ी 

राजस्थान के पास शीर्ष क्रम में कई धमाकेदार बल्लेबाज मौजूद हैं। बटलर ने तो पिछले सीजन 4 शतक लगा दिए थे। उनके अलावा टीम के पास यशस्वी और सैमसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज भी मौजूद हैं जो कभी भी मैच बदल सकते हैं। लेग स्पिनर चहल टीम के लिए पिछले साल कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने 17 मैच में 27 विकेट झटके थे। गेंदबाजी में उनका साथ देने के लिए टीम के पास अनुभवी अश्विन और बोल्ट हैं।

कमजोरी

क्या है टीम की कमजोरी? 

राजस्थान की बड़ी कमजोरी टीम के पास अच्छा फिनिशर का ना होना है। हेटमायर टीम का हिस्सा भले ही हैं, लेकिन उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी राजस्थान के लिए मैच खत्म करने वाला नजर नहीं आता। हेटमायर भी IPL में एक फिनिशर के रूप में खुद को अच्छी तरह से स्थापित नहीं कर पाए हैं। रियान पराग पर टीम ने कई बार भरोसा जताया, लेकिन 1 या 2 मैच को छोड़ दें तो वो कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है राजस्थान 

राजस्थान बटलर और यश्स्वी की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके बाद सैमसन,पडिक्कल और हेटमायर: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। रियान और होल्डर मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इन तीनों बल्लेबाजों को मैच फिनिशर के तौर पर भी देखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी में बोल्ट और कुलदीप को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजी की कमान अश्विन और चहल संभाल सकते हैं।