IPL 2023: इस सीजन फील्डिंग में इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पकड़े सबसे अधिक कैच
क्या है खबर?
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
CSK ने 5वीं बार IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर GT टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से चूक गई।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में फील्डिंग का महत्व काफी बढ़ जाता है। इस सीजन में भी फील्डर्स ने कई अविश्वसनीय कैप पकड़े।
आइए इस सीजन के सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
रुतुराज गायकवाड़ (CSK)
रुतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है।
16 मैचों में 590 रन बनाकर उन्होंने बल्ले से अपनी काबिलियत का परिचय दिया। इसके अलावा इस सीजन में उनकी फील्डिंग भी चर्चा का विषय बनी।
गायकवाड़ आश्यचर्यजनक रूप से इस सीजन सबसे कुशल फील्डर के रूप में सामने आए हैं। IPL 2023 में वह 16 मैचों में 17 कैच लेकर सूची में पहले नंबर पर रहे।
#2
विराट कोहली (RCB)
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए अपने बल्ले से एक असाधारण प्रदर्शन किया।
कोहली ने इस सीजन 14 मैचों की 14 पारियों में 139.82 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 639 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाए।
कोहली ने अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी शानदार फील्डिंग प्रदर्शन से भी टीम को मजबूती दी। उन्होंने इस सीजन सभी 14 लीग मैच खेलते हुए 13 कैच लपके।
#3
एडेन मार्करम (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी एडेन मार्करम इस सीजन में बतौर बल्लेबाज और कप्तान दोनों ही रूप में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
उनके जैसा विश्व स्तरीय बल्लेबाज 13 पारियों में केवल 248 रन ही बना पाया। SRH इस सीजन में 14 मैचों में से केवल 4 जीत हासिल कर पाई।
हालांकि, इन सबसे इतर SRH कप्तान IPL 2023 के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक बन गए। उन्होंने 13 मैचों में 11 कैच लपककर कुछ भरपाई की।
#4
शिमरोन हेटमायर (RR)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और चुस्त फील्डर शिमरोन हेटमायर के लिए यह सीजन मिला-जुला ही रहा।
उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) अंक तालिका में पांचवें नंबर पर रहने के चलते प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई।
IPL 2023 में उन्होंने 14 मैचों में 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1 अर्धशतक निकला।
उम्मीद के मुताबिक उन्होंने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 कैच लपके।
#5
दीपक हूडा (LSG)
दीपक हूडा के लिए यह सीजन एक ऑलराउंडर के रूप में बुरा सपना साबित हुआ है। बतौर फील्डर उन्होंने 10 कैच लेते हुए कुछ भरपाई की।
वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए उपयोगी भूमिका नहीं निभा पाए।
इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 7.64 के बेहद साधारण औसत से केवल 84 रन बनाए। इस बार उन्हें केवल 1 ओवर फेंकने का मौका मिला जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए।