PBKS बनाम RCB: कोहली ने 100वीं बार बनाया 30+ का स्कोर, जमाया सीजन का चौथा अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमा दिया।
यह उनके IPL करियर का 48वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 40 गेंद में पूरा किया। कोहली ने शानदार लय के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी क्लास का दमदार नमूना पेश किया।
आइए कोहली की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही कोहली की पारी और साझेदारी
कोहली ने सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाने का काम किया।
उन्होंने पारी में 125.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में शानदार 59 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
कोहली ने पहले विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस के साथ 98 गेंद में 137 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है कोहली का IPL करियर
34 साल के कोहली ने IPL में 2008 से लेकर 2023 तक अब तक 229 मैच खेले हैं।
221 पारियों में उन्होंने 36.72 की औसत और 19.63 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,903 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 603 चौके और 229 छक्के दर्ज हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली का इस लीग में उच्चतम स्कोर 113 रन का है। कोहली IPL के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
इस सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं कोहली
स्टाइलिश बल्लेबाज कोहली इस सीजन में एक अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं।
IPL 2023 में अब तक खेले गए 6 मैच में उन्होंने अपनी लय बरकरार रखते हुए 279 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 55.80 और स्ट्राइक रेट 142.35 की रही है, जो काफी शानदार मानी जाएगी।
कोहली अब तक सीजन में 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 11 छक्के भी जमाए हैं।
रिपोर्ट
IPL में कोहली ने रिकॉर्ड 100वीं बार बनाए 30+ रन
कोहली ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की। वह IPL में रिकॉर्ड 100वीं बार 30+ की पारी खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। जिन्होंने 91 बार यह कारनामा किया है।
इसके बाद सूची में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 90 बार ऐसा किया है। चौथे नंबर पर रोहित शर्मा (85) और पांचवें नंबर पर सुरेश रैना (77) हैं।
जानकारी
IPL में दूसरे सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
कोहली ने इस मैच के दौरान IPL में 600 चौके भी पूरे कर लिए। कोहली लीग में 600 चौके लगाने वाले दूसरे ही बल्लेबाज हैं। इस मामले में धवन (730) पहले नंबर पर काबिज हैं।