PBKS बनाम RCB: फाफ डु प्लेसिस ने जमाया IPL करियर का 29वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 27वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का 29वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 31 गेंद में पूरा किया। डु प्लेसिस ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए डु प्लेसिस की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही डु प्लेसिस की पारी और साझेदारी
डु प्लेसिस ने साथी खिलाड़ी विराट कोहली के साथ मिलकर एक बार टीम को शानदार शुरुआत देते हुए सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। उन्होंने पारी में 150.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में शानदार 84 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के भी जमाए। डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए कोहली के साथ 98 गेंद में 137 रन की अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
ऐसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर
38 साल के डु प्लेसिस ने IPL में 2012 से लेकर 2023 तक अब तक 122 मैच खेले हैं। 115 पारियों में उन्होंने 36.02 की औसत और 133.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,746 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 339 चौके और 132 छक्के दर्ज हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज डु प्लेसिस का इस लीग में उच्चतम स्कोर 96 रन का है। डु प्लेसिस IPL में RCB की ओर से 8वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन और छक्के डु प्लेसिस के नाम
दक्षिण अफ्रीका के डु प्लेसिस इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। IPL 2023 में अब तक खेले गए 6 मैच में उन्होंने 68.60 की बल्लेबाजी औसत और 166.50 स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए हैं। डु प्लेसिस अब तक सीजन में 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। सीजन में सबसे अधिक छक्के (23) उन्होंने ही जमाए हैं। डु प्लेसिस के बाद सबसे ज्यादा रन उनके साथी खिलाड़ी कोहली (279) ने बनाए हैं।