IPL 2023: MI ने PBKS के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 46वें मैच के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने हैं।
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में MI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
MI ने अब तक 8 में से 4 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। दूसरी तरफ PBKS ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 4 में हार झेली है।
मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल और अरशद खान।
जानकारी
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
MI: सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद और रमनदीप सिंह। PBKS: नेथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी और शिवम सिंह।
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच रहा है बराबरी का मुकाबला
दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच MI ने जीते हैं और 15 मुकाबलों में ही PBKS को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 22 अप्रैल, 2023 को खेला गया था। इस मैच में PBKS को 13 रन से जीत मिली थी।
PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए थे।
जवाब में MI, कैमरून (67) और सूर्यकुमार (57) की शानदार पारियों के बावजूद 201/6 का स्कोर बना सकी थी।
स्टेडियम
IPL के 59 मैचों की मेजबानी कर चुका है मोहाली का ये मैदान
इस मैदान पर IPL के 59 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 27 मैच जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच अपने नाम किए हैं।
यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड पॉल वालथेटी (120* बनाम CSK, 2011) के नाम दर्ज है।
यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी मुनाफ पटेल (5/21, बनाम PBKS, 2011) ने की है। यहां उच्चतम स्कोर LSG (257/5) के नाम दर्ज है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
PBKS के कप्तान शिखर धवन ने इस मैदान पर 130 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।
पीयूष चावला ने इस मैदान पर सर्वाधिक 24 विकेट लिए हुए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.62 का रहा है। वह मौजूदा सीजन में अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
सैम कर्रन ने यहां पर 10 विकेट ले लिए हैं। वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।