IPL 2023: नितीश और ऋतिक को महंगी पड़ी लड़ाई, दोनों खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 16 अप्रैल को रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में KKR के कप्तान नितीश राणा और MI के ऋतिक शौकीन के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी।
इस दौरान नितीश ने ऋतिक को अपशब्द भी कहे थे। अब इन दोनों खिलाड़ियों को ये लड़ाई महंगी पड़ गई है। दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
जुर्माना
दोनों खिलाड़ियों पर कितना लगा जुर्माना?
नितीश पर मैच फीस का 25 प्रतिशत और ऋतिक पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "KKR के कप्तान नितीश पर वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान IPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल-1 का अपराध स्वीकार कर लिया है।"
नितीश मैच में ऋतिक की गेंद पर आउट हुए थे, तब दोनों के बीच ये बहस हुई थी।
कप्तान
सूर्यकुमार यादव पर भी लगा जुर्माना
MI को मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया। टीम ने समय से अपने 20 ओवर नहीं पूरे किए थे। ऐसे में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
अगर दूसरी बार MI को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25-25 फीसदी जुर्माना लगेगा।
वापसी
सूर्यकुमार ने की फॉर्म में वापसी
मैच में सूर्यकुमार ने 25 गेंद में 43 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 172 का रहा।
उनके अलावा मैच में ईशान किशन ने 58 रन की पारी खेली। ये किशन का IPL करियर में 13वां अर्धशतक था।
MI ने अपने शुरुआती 2 मैच हारे थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने पिछले 2 मैच जीते हैं।
मैच में रोहित शर्मा की जगह सूर्यकुमार कप्तानी कर रहे थे।
रिपोर्ट
मैच में क्या हुआ?
KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे।
वेंकटेश अय्यर (104) ने शतकीय पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। 186 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी MI टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली।
टीम की ओर से ईशान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। KKR की ओर से सुयश शर्मा ने 2 विकेट लिए।