IPL 2023: MI ने KKR को हराकर दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 5 विकेट से हरा दिया। MI की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। इससे पहले टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर KKR की यह सीजन की तीसरी हार है। टीम ने अब तक 2 मुकाबले जीते हैं। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। टीम की ओर से स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (104) ने शतकीय पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। 186 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी MI टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से ईशान किशन ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। KKR की ओर से सुयश शर्मा ने 2 विकेट लिए।
MI ने आक्रामक अंदाज में किया लक्ष्य का पीछा
MI ने KKR के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बटोरे। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने 72 रन बटोर लिए थे। पहले विकेट के लिए ईशान और रोहित शर्मा (20) के बीच 29 गेंद में 65 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव (43) और तिलक वर्मा (30) ने 38 गेंद में 60 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत किया।
इंपैक्ट प्लेयर के फायदे के लिए MI ने बदला कप्तान
MI के नियमित कप्तान रोहित इस मैच में बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान में उतरे। उनकी जगह सूर्यकुमार ने टीम की कमान संभाली। ऐसा करने के पीछे MI का उद्देश्य एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाना था। रोहित केवल बल्लेबाजी के लिए ही मैदान पर उतरे थे।
किशन ने जमाया 13वां IPL अर्धशतक
ईशान ने मुकाबले में शानदार बल्लेबाज करते हुए टीम को टीम को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 232.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में तेजी से 58 रन बटोरे। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाए। यह उनके IPL करियर का 13वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 21 गेंदों में ही पूरा कर लिया। ईशान ने इस मैच के दौरान लीग में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए।
IPL में रोहित ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
रोहित इस मुकाबले में बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने अपने IPL करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। रोहित लीग में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने KKR के खिलाफ 1,040 रन पूरे कर लिए। इस सूची में रोहित के बाद शिखर धवन (1,029 रन बनाम CSK) और डेविड वार्नर (1,018 रन बनाम KKR और 1,005 रन बनाम PBKS) का नाम है।
मैच में ऐसी रही KKR की बल्लेबाजी
KKR को नारायण जगदीशन (0) के रूप में पहला झटका 11 के स्कोर पर ही लग गया था। एक छोर से लगातार विकेट पतन के बीच वेंकटेश ने दूसरा छोर काफी देर तक संभालकर रखा। वेंकटेश ने दूसरे विकेट के लिए रहमतुल्लाह गुरबाज (8) के साथ 46 रन जोड़े। इसके बाद वेंकटेश ने चौथे विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर (13) के साथ 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रन जोड़े। अंत में आंद्रे रसेल ने 11 गेंद में 21* रन बनाए।
वेंकटेश ने जड़ा पहला IPL शतक
वेंकटेश ने अपने IPL करियर का पहला शतक जमाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने पारी में 203.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में शानदार 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के भी जमाए। 28 साल के वेंकटेश ने लीग में 31.44 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 786 रन बनाए हैं। वह लीग में 1 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
5,476 दिन के बाद KKR के लिए आया IPL में दूसरा शतक
IPL के इतिहास में KKR के लिए यह दूसरा शतक रहा है। इससे पूर्व टीम के लिए पहला शतक 5,476 दिन पहले आया था। 2008 में खेले गए IPL के पहले संस्करण में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (18 अप्रैल, 2008) ने पहले मैच में ही पहला शतक जमाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलते हुए मैकुलम ने 216.43 की स्ट्राइक रेट से 73 गेंद में ताबड़तोड़ 158* रन बनाए थे।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
MI टीम (4 अंक) इस मैच में जीत के साथ ही 9वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है। KKR टीम (4 अंक) हार के बावजूद पूर्व की भांति 5वें नंबर पर बनी हुई है।