वेंकटेश अय्यर ने जमाया IPL करियर का पहला शतक, जानिए उनके आंकड़े
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 22वें मैच में रविवार को शानदार शतक जमा दिया। यह उनके IPL करियर का पहला शतक रहा और इसे उन्होंने 49 गेंद में पूरा किया। वेंकटेश ने मैच की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए वेंकटेश की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही वेंकटेश की पारी और साझेदारी
एक छोर से लगातार विकेट पतन के बीच वेंकटेश ने दूसरे छोर को काफी देर तक संभाले रखा और लगातार रन बनाए। उन्होंने पारी में 203.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंद में शानदार 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 9 छक्के भी जमाए। वेंकटेश ने चौथे विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी (50) निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
ऐसा रहा है वेंकटेश का IPL करियर
28 साल के वेंकटेश ने IPL में 2021 से लेकर 2023 तक अब तक 27 मैच खेले हैं। 27 पारियों में उन्होंने 31.44 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट के साथ 786 रन बनाए हैं। लीग में उनके नाम 73 चौके और 36 छक्के दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश का इस लीग में उच्चतम स्कोर भी बन गया है। वेंकटेश IPL में KKR की ओर से 16वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
2008 के बाद KKR के लिए दूसरा शतक
KKR के लिए यह IPL के इतिहास में केवल दूसरा ही शतक रहा है। IPL के पहले संस्करण (2008) में न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने पहला शतक जमाया था। मैकुलम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलते हुए 216.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंद में 158* रन बनाए थे। KKR ने मैच 222/3 रन बनाए थे और RCB 82 रन पर ढेर करते हुए 140 रन से जीत दर्ज की थी।
KKR ने MI को दिया 186 रन का लक्ष्य
KKR ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। वेंकटेश के अलावा टीम की ओर से अन्य बल्लेबाजों को योगदान कुछ विशेष नहीं रहा। दूसरे छोर से बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। टीम के दूसरे टॉप स्कोरर आंद्रे रसेल रहे जिन्होंने 11 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए। इसके अलावा इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू ने 18 रन बनाए। MI के लिए शौकिन ने 2 विकेट लिए।