Page Loader
IPL 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतना होता है महत्वपूर्ण, जानिए रोचक आंकड़े 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम है (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

IPL 2023: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतना होता है महत्वपूर्ण, जानिए रोचक आंकड़े 

Apr 01, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार 2 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले होंगे और दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम बैंगलोर का घरेलू मैदान है और आगामी सीजन में टीम यहां 7 मैच खेलेगी। बैंगलोर अभी तक एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में आइए इस मैदान पर IPL मैचों के आयोजन के बारे में जानते हैं।

इतिहास

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का क्या है इतिहास? 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का निर्माण साल 1969 में हुआ था। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं। यहां पहला मैच 1974 में भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। IPL का पहला मुकाबला 18 अप्रैल, 2008 को खेला गया था। इसी मैदान पर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। यहां 25 टेस्ट, 37 वनडे खेले जा चुके हैं।

मैच

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं IPL के 81 मैच 

यह मैदान 81 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 33 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर (263/5) RCB के नाम दर्ज है, जो उसने 2013 में पुणे के खिलाफ बनाया था। इसी मैच में क्रिस गेल ने 175 रन की पारी खेली थी। यहां न्यूनतम स्कोर (82) है जो RCB के नाम ही दर्ज है।

शेड्यूल

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL 2023 का शेड्यूल 

दिनांक - वार - टीमें - समय 02 अप्रैल, रविवार, RCB बनाम MI, शाम 7:30 बजे 10 अप्रैल, सोमवार, RCB बनाम LSG, शाम 7:30 बजे 15 अप्रैल, शनिवार,RCB बनामा DC, दोपहर 3:30 बजे 17 अप्रैल, सोमवार, RCB बनाम CSK, शाम 7:30 बजे 23 अप्रैल, रविवार, RCB बनाम RR, दोपहर 3:30 बजे 25 अप्रैल, बुधवार, RCB बनाम KKR, शाम 7:30 बजे 21 मई, रविवार, RCB बनाम GT, शाम 7:30 बजे

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यहां स्पिनर्स अच्छा कर सकते हैं। यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होता है। टॉस जीतने वाली टीम ने यहां 54.32 प्रतिशत मैच जीते हैं। टॉस हारने वाली टीम ने इस मैदान पर 40.74 प्रतिशत मैच जीते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां औसत स्कोर 163 रन रहा है। सबसे बड़ा रन चेज इस मैदान पर 186/3 का है।